---Third party advertisement---

शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, बोले किसी से आंख नहीं मिला पाउँगा' रोहित-बुमराह का नहीं करना चाहते सामना


22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR VS MI) के बीच में सीजन का 38वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से एकतरफ़ा हार प्रदान की.

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandys) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बेहद ही निराश नज़र आए. अगर आप भी जानना है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कहा तो आप नीचे दिए सेक्शन को पढ़ सकते है.

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रसेनशन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार पर निराशा जताते हुए कहा कि

'हम शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं। जिस तरह से तिलक और नेहल ने बल्लेबाजी की वह शानदार थी। मुझे नहीं लगता कि जब हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे तो हमने सोचा था कि हम 180 तक भी पहुंच पाएंगे लेकिन उसके बावजूद हमने अच्छा अंत नहीं किया और इसीलिए हम 10-15 रन कम रह गए'

गेंदबाज़ी में फेल होने पर हार्दिक पांड्या ने जमकर लगाई क्लास

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रसेनशन में टीम की गेंदबाज़ी और कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि

'हमें गेंद को स्टंप्स के भीतर रखना था। पावरप्ले की शुरुआत में, हमने बहुत अधिक विद दी और मुझे नहीं लगता कि आज हमने मुक़ाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मुक़ाबले के बाद, खिलाड़ियों के पास जाने का यह सही समय नहीं है, हर कोई पेशेवर है, वे अपनी भूमिका जानते हैं। हम इस खेल से सीख सकते हैं और जो गलतियाँ हमने की हैं, उन्हें सुधारें और सुनिश्चित करें कि हम ऐसा न करें। प्रगति बहुत महत्वपूर्ण है. टीम के भीतर, व्यक्तिगत रूप से, हमें अपनी खामियों को स्वीकार करना होगा और शायद उन पर काम करना होगा'

27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगला मुक़ाबला

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC VS MI) के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए पहले मुकाबले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 21 रनों से करारी शिकस्त प्रदान की थी. ऐसे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चाहेंगे कि उनकी टीम दुबारा से आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करें तो जीत की पटरी पर वापसी लौटे.

Post a Comment

0 Comments