---Third party advertisement---

दूर से देखा तो लगा पेड़ पर लटके हैं हरे-हरे आम, पास जाते ही हैरान हो गया शख्स, लटकी थी ऐसी चीज!



आजतक आपने कई तरह के पेड़ देखे होंगे. कुछ पेड़ अपने पत्तों की वजह से मशहूर होते हैं तो कुछ उसमें लगने वाले फलों की वजह से. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि उज्जैन में एक ऐसा पेड़ है, जिसमें ना पत्ते लगते हैं ना ही कोई फल. इस पेड़ पर लटकते हैं सिर्फ और सिर्फ तोते. जी हां, तोतों के इस पेड़ पर करीब हज़ार से ज्यादा तोते रहते हैं.

इस चमत्कारिक तोते के पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें एक पेड़ पर हजार से अधिक तोते लटके नजर आए. इन तोतों की आवाज से पूरा इलाका गूंजता है. सारे तोते रात को इसी पेड़ पर अपना समय गुजारते हैं. सुबह होते ही ये खाने की तलाश में निकल जाते होते ही वापस इसी पेड़ पर लौट आते हैं. इस वजह से दिन के समय में ये पेड़ बंजर नजर आता है.

पत्तियां नहीं आई नजर
इस वीडियो में पेड़ पर एक भी पत्ते नजर नहीं आ रहे थे. इनकी जगह सिर्फ और सिर्फ तोते लटके हुए थे. वीडियो बनाने वाले शख्स ने जानकारी दी कि अभी तो कम तोते दिखाई दे रहे हैं. बसंत के बाद इसपर पत्ते लगते हैं तब तोतों की संख्या और बढ़ जाती है. ये तोते इन पत्तों के अंदर छिप जाते हैं. हर दिन इस चमत्कारिक पेड़ को देखने दूर दूर से लोग आते हैं.

ये है चमत्कार की वजह
अब आप सोच रहे होंगे कि भला इतने तोते एक पेड़ पर क्या करते हैं? दरअसल, ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि इंसान के कर्मों का फल है. लोगों ने इस इलाके के ज्यादातर पेड़ काट दिए हैं. ऐसे में इस इलाके में तोतों के पास सिर्फ एक यही पेड़ है. इस कारण से सभी तोते मज़बूरी में इसी पेड़ पर आते हैं. इस कारण ऐसा लगता है जैसे ये पेड़ ही तोतों का है.

Post a Comment

0 Comments