शराबी को काटते ही मर गया सांप
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदे से मिलाने जा रहे हैं जिसको सांप के काटने के बाद वह तो नहीं मारा लेकिन सांप जरूर स्वर्ग सिधार गया। जी हां आपने सही पढ़ा। इस बंदे को काटने के बाद सांप की तुरंत मौत हो गई। यह शख्स एक नंबर का शराबी था जिसे सांप ने 2 बार काटा लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। वहीं सांप की सांसे थम गई। जब यह शख्स मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा तो सभी के होश उड़ गए। तो चलिए इस अजब गजब मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
दरअसल यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का है। यहां जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। इस शराबी ने बताया कि उसे किंग कोबरा सांप ने दो बार अलग–अलग जगहों पर काटा। सांप की तो मौत हो गई लेकिन वह अभी जिंदा है। इसके बाद उसने डॉक्टर से इंजेक्शन लगाने की गुहार लगाई। हालांकि डॉक्टर इस बात से हैरान रह गए कि सांप के काटने के बाद भी यह शख्स अच्छी हालत में है जबकि सांप की मौत हो गई।
लोग बोले– जहर ही जहर को मारता है
बताते चलें कि यह शराबी शख्स अपने साथ मरे हुए सांप को झोले में भरकर अस्पताल भी लाया था। अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के वीडियो को लेकर लोग कई तरह के मिम्स बना रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kashyap_memer नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। अभी यह क्लियर नहीं है कि यह मामला ताजा है या कोई पुराना है।
वीडियो देखकर एक शख्स ने लिखा “मुझे तो अब बेचारे सांप का दया आ रही है। उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी मौत एक शराबी को काटने से होगी।” एक और शख्स लिखता है “जहर ही जहर को काटता है.. यह बात पहले सुनी थी अब देख भी ली।” एक और बंदा कहता है “किसने बोला दारू बुरी चीज है। इसने तो इस शराबी की जान बचा ली। जबकि लोग कहते हैं शराब जान ले लेती है।”
यहां देखें कैसे शराबी को काटने के बाद मर गया सांप
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments