चूरू:- किसी ने सच ही कहा है कि बेटे भाग्य से, तो बेटियां सौभाग्य से होती हैं. फिर बेटियों के लिए चिंता किस बात की है. अगर आप भी एक बेटी के पिता हो, तो यह खबर आपके लिए बड़े मुनाफे वाली है. पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए एक अच्छी बचत योजना साबित हो सकती है. इस योजना में 8.2 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है. यदि इस योजना में अच्छा निवेश करते हैं, तो एक करोड़ रुपए तक का रिटर्न भी मिल सकता है.
15 साल करना होगा निवेश
पोस्ट मास्टर बिरदीचंद ने लोकल 18 को बताया कि योजना के तहत आमजन 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं. योजना के तहत दो बेटियों का भी खाता खुलवाया जा सकता है. वहीं मैच्योरिटी समय 21 साल का है, जिसमें 15 साल निवेश करना होता है और वो 6 साल बाद मैच्योर हो जाता है. साथ ही जो साल बचे हुए होते हैं, उनमें आपको ब्याज मिलेगा. योजना में 1 साल के अंदर कम से कम ढाई सौ रुपए निवेश करने होते हैं. अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक साल में आप जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 51 थाल जोधपुर में सजा सिंजारा, हर कोई देखकर रह गया हैरान, कजली तीज पर महिलाओं के लिए खास महत्व
15 साल में हो जाएंगे एक करोड़
योजना के तहत एक करोड़ रुपए जमा करवाना चाहते हैं, तो 8.2 फीसदी ब्याज दर के तहत हर महीने 29444 रुपए जमा कराने होंगे. हर महीने इतने रुपए जमा कराने पर 15 साल के अंदर एक करोड़ रुपए इकट्ठे कर लेंगे. 15 साल में 52.99 लाख रुपए जमा होंगे और इस पर 47.80 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इसे भी जरूर पढ़ें -
0 Comments