---Third party advertisement---

पूरे गांव के लड़कों के साथ वहशी ने किया कुकर्म, ऊपर से लेता था रुपये-ऐसे खुला राज!!

The savage committed misdeeds with the boys of the entire village, and on top of that he used to take money from them - this is how the secret was revealed

मेरठ। मेरठ में नाबालिगों से कुकर्म का मामला सामने आया है। एक युवक गांव के बच्चों को घर बुलाकर उनसे संबंध बनाता था। आरोपी ने प्राइवेट कमरे में CCTV लगाया हुआ था, जिसका वीडियो बनाता और मोबाइल में सेव कर लेता। फिर ब्लैकमेल करता। उसने 12 से अधिक बच्चों से लाखो

बाद में उन्होंने पैसे देने बंद कर दिए, तो उसने खुद सारे वीडियो वायरल कर दिए और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उसकी तलाश जारी है।

आरोपी 7 महीने से ज्यादा समय से घटना को अंजाम दे रहा था। पूरा मामला सरुरपुर थाना के मैनापूठी गांव का है। वहीं जो आरोपी 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। खबर चलते ही पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर लाई।

बच्चों पर दोबारा संबंध बनाने का बनाता दबाव

CCTV दिखाकर वो किशोरों को दोबारा अपने साथ फिजिकल होने के लिए दबाव डालता। कोई पीड़ित पुलिस को बताने की बात करता, तो उसे ये CCTV दिखाकर ब्लैकमेल करने लगता।

7 दिन पहले उसने खुद एक वीडियो वायरल कर दिया। फिर कई और वीडियो वायरल करने लगा। तब गांव वालों को इस बारे में पता चला। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

घर में बनाया प्राइवेट रूम
अजीत किराना की दुकान करता है। गांव के नाबालिग युवकों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। अजीत के घर में 70 साल की बुजुर्ग मां और पत्नी रहती है।

पत्नी मंदबुद्धि है। घर में उसने एक प्राइवेट रूम बनाया हुआ है। इस रूम में सीसीटीवी लगा है। इसी प्राइवेट कमरे में वो नाबालिग को बुलाकर अनैतिक काम करता था।

पुलिस छिपाती रही पूरा मामला
7 महीने से आरोपी ये गंदा काम कर रहा था। लेकिन, किसी को पता नहीं चला। पुलिस भी कांड तक नहीं पहुंच सकी।19 अगस्त को पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा हुआ। लेकिन, पुलिस ने सीनियर से मामला छिपाए रखा।

6 पीड़ितों के परिजन आए सामने
मामले में 6 पीड़ितों के परिवार सामने आए हैं। जिनकी तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। बताया कि गांव का ही रहने वाला अजीत उम्र 37 साल पुत्र गुज्जू ने गांव के लड़कों के साथ अनैतिक संबंध बनाए। जो 6 पीड़ित सामने आए हैं, उसमें 4 मुस्लिम और 2 हिंदू युवक हैं। इसमें एक पीड़ित 21 साल का है। शेष नाबालिग हैं।

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनके बेटों के साथ अनैतिक कृत्य किया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता। पैसे मांगता रहा।

जब एक पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए कुछ वीडियो वायरल कर दिए। पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि हम लोग तो सामने आए हैं। लेकिन, आरोपी गांव में कई बच्चों के साथ ऐसा कर चुका है।इसे भी जरूर पढ़ें -

प्रधान पर लगे मामला दबाने के आरोप
पीड़ित परिवारों ने प्रधान पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि जब गांव में बात फैली तो कई लोग इसमें साथ आ गए। लेकिन, गांव के प्रधान ने मामले को दबाने की बात कहकर समझौता करने को कहा।

आरोप है कि प्रधान ने कहा कि वो गांव में पंचायत बुलाकर आरोपी से समझौता करा देगा। जिसका जो रुपया है वो वापस करा देगा। बात को बढ़ाओ मत। ग्रामीण नहीं माने और पुलिस तक मामला पहुंच गया।

पुलिस बोली-जांच हो रही
SP देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। उससे पूछताछ हो रही है। उसका मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल में कई वीडियो जो डिलीट किए गए हैं उन्हें साइबर टीम की हेल्प से रिकवर किया जा रहा है। पीड़ितों की काउंसलिंग की गई है, जांच की जा रही है कि इन 6 पीड़ितों के अलावा गांव में और कितने किशोरों के साथ आरोपी ने अनैतिक संबंध बनाए हैं। विवेचना में साक्ष्य संकलित के आधार पर चार्जशीट बनाकर कोर्ट में पेश की जाएगी, कठोर कार्रवाई की जाएगी। गांव के अन्य लोगों की भी काउंसलिंग की जा रही है ताकि जो भी पीड़ित हैं वो पुलिस के सामने आकर बयान दे सकें।

Post a Comment

0 Comments