---Third party advertisement---

खिलाड़ी निकलीं Sheikh Hasina, भारत में बैठे-बैठे कर दिया कांड, जानें Bangladesh में कैसे हुआ दो-फाड़?

Sheikh Hasina turned out to be a player, she created a scandal while sitting in India, know how Bangladesh was divided into two?

Bangladesh Army: शेख हसीना (Sheikh Hasina) को खदेड़ने के बाद बांग्लादेश एक नई मुसीबत से गुजर रहा है। वहां रहने वाले हिंदुओं पर जुल्म की कहानी तो दुनिया देख ही रही है लेकिन अब बांग्लादेश की सेना की हरकतों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हाल ही में अंतरिम सरकार यानी मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) और बांग्लादेश की आर्मी के बीच बवाल की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि आर्मी ने वहां पर नया बवाल शुरू कर दिया है। आगे जानें क्या है वो मुद्दा जिस पर दोफाड़ हुआ बांग्लादेश और अभी कैसे हैं वहां के हालात?

Sheikh Hasina की वजह से मचा घमासान
बांग्लादेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है। शेख हसीना को खदेड़ने के बाद बांग्लदेश में यूनुस ने अंतरिम सरकार खड़ी की थी। सरकार बनते ही इस देश की आर्मी के साथ यूनुस का बवाल शुरू हो गया है। इस वजह से देश में दोफाड़ की हालत हो गई है। ये सारा विवाद हो रहा है शेख हसीना के बनाए आईना घर की वजह से… जहां पर राजनीतिक हस्तियों को कैदी बनाकर रखा जाता था। कुख्यात आईना घर की निगरानी का काम आर्मी के कुछ अधिकारियों को दिया गया था, जिन्हें नई सरकार अब गिरफ्तार करना चाहती है।

Muhammad Yunus और Army में दो-फाड़
आईना घर की देखरेख करने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर सेना ने विरोध किया है। आर्मी ने सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया है। आर्मी का कहना है कि आईना घर में जो कुछ हुआ वो सरकार के कहने पर हुआ, इसके लिए आर्मी अधिकारियों का जिम्मेदार ठहराना गलत है। बांग्लादेश आर्मी में भी दो पक्ष हो गए हैं। एक सरकार के पक्ष में है और दूसरा विरोध जता रहा है।

सेना के इस जबरदस्त विरोध के आगे सरकार को झुकना पड़ा है और अभी तक आर्मी के अधिकारियों की गिरफ्तारी टल गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है जल्द ही उन पर कार्रवाई फिर से हो सकती है। इसे भी जरूर पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments