Salman Khan-ऐश के रिश्ते को लेकर हुआ नया खुलासा
जब सलमान (Salman Khan) पर इस तरह के आरोप लगे तो एक्टर्स के छोटे भाई सोहेल खान ने दोनों के साथ मिलकर एक बड़ा खुलासा किया था. सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के बाद सोहेल ने कहा था कि उस दौरान ऐश्वर्या, विवेक और सलमान को डबल डेट कर रही थी. साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान खान के साथ झगड़ा हुआ था और इसके बाद उनकी लाइफ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी. इसके बाद सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच विवाद हो गया.
सोहेल ने ऐश को लेकर दिया बयान
यह रिश्ता उन दिनों मीडिया कि चर्चा बना था. लेकिन ज्यादा समय ये रिश्ता नहीं टिका था और सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश ने विवेक को डेट करना शुरू कर दिया. ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार सलमान खान (Salman Khan) को लेकर कुछ ऐसा कहा था जो सोहेल खान को पसंद नहीं आया था. ऐश ने कहा था, ‘मैंने अपने सबसे खराब दौर में रहते हुए उसके साथ शराब पी और बदले में मुझे इन सभी चीजों का सामना करना पड़ा. मस्तिष्क, शारीरिक और मानसिक संतुलन और अपमान तक सहना पड़ा है. इसी कारण मैंने उससे अपना रिश्ता खत्म कर दिया.’ ऐश्वर्या के इस कमेंट के बाद सोहेल खान ने जवाब दिया था.
दो एक्टर्स को एक साथ डेट कर रही थी ऐश्वर्या
सोहेल ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था और इस बारे में कहा था कि वह सलमान (Salman Khan) के बारे में बुरा-भला कह रही हैं, उस समय वह रोज हमारे घर आती थीं और परिवार के साथ अच्छी तरह से रहती थीं. हमारे परिवार के साथ बहुत अच्छी तरह से मिलती थीं. लेकिन उन्होंने कभी भी सलमान के साथ अपने दूसरे को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इस वजह से सलमान हमेशा परेशान रहते थे.’
सलमान के परिवार के साथ भी घुल-मिल गई थी ऐश
ऐसा कहा जाता है कि 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम दिल दे’ ‘सनम’ के सेट पर सलमान से प्यार हो गया था. सोहेल ने आगे की बात करते हुए कहा था कि, ‘ऐश्वर्या की वजह से सलमान (Salman Khan) खुद को काफी असहज महसूस कर रहे थे कि वह जानना चाहते थे कि ऐश्वर्या उनसे कितना प्यार करती हैं. मोबाइल पर लगातार संपर्क में थी और यही बात विवेक को भी परेशान करती थी.’
इसे भी जरूर पढ़ें -
सलमान ही नहीं विवेक को भी दिया धोखा
सोहेल ने कहा था कि सलमान (Salman Khan) के बारे में अलग-अलग बातें होती हैं. उन्होंने विवेक को डेट किया था और यही बात दोनों को नापसंद थी. सोहेल खान ने आरोप लगाया कि उस समय विवेक ओबेरॉय और सलमान खान दोनों को एक साथ डेट कर रही थी. विवेक भी काफी नाराज थे. इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं लेकिन अब ये अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली है ओबेरॉय भी शादीशुदा हैं. लेकिन सच तो यह है कि सलमान खान (Salman Khan) आज भी कुंवारे हैं.
0 Comments