Most Powerful Mantras: दिन की शुरुआत शुभ हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है, कामों में सफलता मिलती है. इसलिए सुबह की शुरुआत सही तरीके से करने पर जोर दिया जाता है. आज हम 5 ऐसे सबसे ताकतवर मंत्रों के बारे में जानते हैं, जिनका सुबह जाप करने से सभी देवी-देवता मेहरबार रहने हैं और हर काम में सफलता मिलती है. जीवन में बाधाएं या रुकावट नहीं आती हैं.
सुबह का मंत्र
‘कराग्रे वसति लक्ष्मीः,कर मध्ये सरस्वती। करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।’ इस मंत्र का जाप सुबह आंख खोलते ही हथेली को देखकर करना चाहिए. इससे सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
महामृत्युंजय मंत्र
‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||’ महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से संकट टलते हैं, हर दुख-दर्द दूर होता है.
विष्णु जी का मंत्र
‘ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।। ॐ श्री विष्णवे च विह्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्।।’ श्रीहरि का यह मंत्र हर काम में सफलता दिलाने वाला है.
गायत्री मंत्र
‘ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।’ गायत्री मंत्र को सारे मंत्रों में सबसे ज्यादा ताकतवर माना गया है. गायत्री मंत्र का जाप करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.
लक्ष्मी जी का मंत्र
‘ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।’ धन की देवी मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने वाले को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है, बल्कि हमेशा धन-समृद्धि बढ़ती जाती है.
0 Comments