हरियाणा के पलवल जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप किया गया है.
पलवल. खास बात यह है कि महिला को पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई.
इसके बाद उसकी आबरू लूटी गई. खास बात यह है कि महिला ने अपने पति के दोस्त पर ही रेप करने का आरोप लगाया है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कैंप थाना इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 9 अप्रैल को वह घर पर अकेली थी.
तभी दोपहर करीब तीन बजे उसके पति का दोस्त पवन उनके घर आया. पवन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर साथ में लाया था. उसने जबरदस्ती पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.
बेहोशी की हालत में पवन ने उसके साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया. जब वह होश में आई तो उसे अपने साथ घटी घटना का अहसास हुआ. पीड़िता ने पूरी आपबीती अपने पति को बताई. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.
उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले भी दबाव बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला से यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले उससे कब मुलाकात कर चुका है.
पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है बता दें कि हरियाणा में ऐसे भी इन दिनों रेप के मामले बढ़ गए हैं. रविवार को ही खबर सामने आई थी कि पलवल शहर में 5 लोगों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने रात के समय कथित तौर पर घर से पीड़िता का अपहरण किया और फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की. पीड़ित नाबालिग के पिता एक मजदूर हैं. वहीं आरोप ये भी है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
0 Comments