जब भी आप किसी लिफ्ट में चढ़ते होंगे तो सबसे पहले अपने बाल सेट करते होंगे, फिर अपने चेहरे को देखते होंगे और कपड़े सुधारते होंगे. कई लोग तो अगर किसी ऊपरी मंजिल पर मीटिंग करने जाते हैं, तो लिफ्ट में ही कपड़े ठीकठाक कर लेते हैं जिससे सीनियर्स के सामने अच्छा इंप्रेशन पड़े. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लिफ्ट में कांच (Why mirror installed in Elevator) क्यों लगाए जाते हैं? वो कोई मेकअप करने की जगह तो है नहीं! चलिए आपको इसका कारण बताते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार जापान एलिवेटर एसोसिएशन ने एक गाइडलाइन जारी की थी जिसमें उन्होंने हर एलिवेटर में कांच (Why mirrors in lift) लगा होना अनिवार्य कर दिया था. कांच लगाने का कारण सजावट नहीं, बल्कि लोगों की मेंटल हेल्थ है. नीचे दिए गए कारणों की वजह से ही लिफ्ट में कांच लगाए जाते हैं.
क्लॉस्ट्रोफोबिया से बचाने के लिए है कांच क्लॉस्ट्रोफोबिया यानी छोटी जगहों का डर. बहुत से लोग लिफ्ट या उसके जैसी अन्य छोटी जगहों पर जाने में डरते हैं. इस डर की वजह से उनकी सांस तेज हो सकती है और उनकी धड़कनें बढ़ सकती हैं. कांच होने से लोगों को मेहसूस होगा जैसे वो लिफ्ट काफी बड़ी है. उसमें भीड़भाड़ भी कम लगने लगती है और लोगों का दम नहीं घुटता.
ध्यान भटकाने के लिए लगता है कांच कांच लगाने का दूसरा कारण है लोगों का ध्यान भटकाना. ऊंची इमारतों में लोगों को अक्सर लिफ्ट में काफी समय बिताना पड़ता है. यही कारण है कि लिफ्ट में कांच लगाए जाते हैं जिससे लोगों का ध्यान भटके और वो इस बात पर गौर ना करें कि उन्हें कितनी देर लिफ्ट में खड़े होना पड़ रहा है, साथ ही वो बोर भी ना हो जाएं. बिना कांच की लिफ्ट में लोगों को सिर्फ जमीन पर देखने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिखेगा, जिससे लिफ्ट में चलना बोरिंग लग सकता है.
सुरक्षा लिफ्ट में कांच लगाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है सुरक्षा. लिफ्ट में एक साथ कई लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में बहुत बार ऐसा भी होता है कि लोग लिफ्ट की पिछली दीवार की ओर मुंह घुमाकर खड़े हो जाते हैं. अगर लिफ्ट में कांच ना लगा हो, तो उन्हें पता ही ना चले कि पीछे खड़ा व्यक्ति क्या हरकत कर रहा है. कांच लगने होने से लोग एक दूसरे पर नजर रख सकते हैं. इसके अलावा कांच लगे होने से जो लोग व्हीलचेयर पर बैठकर अंदर घुसते हैं, वो आसानी से, बिना पीछे मुड़े भी लिफ्ट के अंदर जा सकते हैं.
0 Comments