भाजपा सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती है एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है वो काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं बताते चलें अगर उनके नेटवर्थ पर नजर डालें तो बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी सदाबहार अभिनेत्री हैं कई सालों से बड़े पर्दे से ओझल एक्ट्रेस पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हैं साल 2003 में राज्यसभा सांसद बनने के बाद साल 2004 में हेमा मालिनी ने भाजपा जॉइन कर लिया था.
70 और 80 के दशक में हेमा मालिनी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें ड्रीम गर्ल का खिताब मिला कल यानि 16 अक्टूबर को अभिनेत्री का जन्मदिन था हेमा मालिनी 76 साल की हो गयी है कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाली हेमा मालिनी एक लक्ज़री लाइफ जीती हैं इस खास मौके पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ क्या है लोकसभा चुनाव 2024 में मथुरा से पर्चा दाखिल करते हुए हेमा मालिनी ने सरकारी हलफनामे में बताया था.
की उनकी कुल संपत्ति 142 करोड़ रूपये है यानी की उनकी कुल संपत्ति उनके आसपास 1 करोड़ 23 लाख 61 हजार 601 रूपये है और उनकी देनदारी भी कम से कम 1अरब 42 करोड़ 21 लाख 695 रूपये है उनके पति अभिनेता धर्मेन्द्र की भी संपत्ति कुछ इतने ही करीब की है बताते चलें जिससे उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ के भी ऊपर यानी की 200 करोड़ अप्रोक्स हैं.
और पेशे से अभिनेत्री की आय का जरिया तो एक्टिंग ही है इसके अलावा एक्ट्रेस के आय का स्रोत किराया और ब्याज भी है अभिनय पेंशन और ब्याज को उनके पति धर्मेंद्र के आय का स्रोत है उनके पति धर्मेंद्र के आय के स्रोत हैं हलफनामे के अनुसार उन्होंने साल 2012 में उदयपुर के सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में मानद पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी इसी के साथ इसके अलावा उनके नाम पर बैंक के खाते में भी कुल 99 लाख रूपये कम से कम होंगे.
और उनके पति के बैंक के खाते में भी तीन अरब के ऊपर है यहाँ तक की कंपनियां भी हैं बॉन्ड भी है डिवाइन चक्र भी है म्यूचुअल फंड्स भी है और इसके अलावा उनकी कई आमदनी है इसी के साथ हेमा मालिनी के पास कुल एक 61 लाख 53 हजार 816 रूपये की गाड़ियां है जिसमें की मर्सिडीज बेंज और मारुति कार शामिल है फिलहाल इसके अलावा हेमा मालिनी के पास सोने चांदी हीरे के भी काफी कीमत है.
जबकि उनके पास धर्मेंद्र के पास भी इससे कई गुना ज्यादा है सोने चांदी और हीरे की कीमत है बताते चलें इसी के साथ उनके पास मुंबई में भी फ्लैट हैं गोरेगाँव में भी है चेन्नई में कस्तूरा रंगा रोड पे भी एक फ्लैट है वृंदावन में एक घर है इसके अलावा बता दें सनी देओल की भी इतनी कमाई है फिलहाल इस पर आपकी कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं
0 Comments