---Third party advertisement---

सलमान खान के सगे नहीं हैं संजय दत्त, छोटा भाई कहने के बाद भी पीठ में घोंप दिया था छुरा

Sanjay-Dutt-Is-Not-Related-To-Salman-Khan-Even-After-Calling-Him-Younger-Brother-He-Stabbed-Him

Sanjay Dutt: बॉलीवुड में कुछ सितारों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती हो, सलमान-शाहरुख की या फिर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान (Salman Khan) की। लेकिन समय-समय पर इनकी दोस्ती में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है। ये सितारें सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं भाईजान और संजू बाबा की दोस्ती के बारे में। संजय दत्त की दोस्ती आज इंडस्ट्री में हर छोटे-बड़े स्टार से है। लेकिन एक समय था जब उनकी सबसे पुराने दोस्त सलमान खान से दोस्ती टूट गई थी। यहां तक कि संजय ने सलमान को घमंडी तक बता दिया था।

Sanjay Dutt-सलमान खान की दोस्ती

Sanjay Dutt-Salman Khan
Sanjay Dutt-Salman Khan

सलमान खान और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दोस्ती 3 दशक पुरानी है। दोनों ने अपने समय पर खूब दोस्ती निभाई है। लेकिन जब संजय दत्त जेल की सजा काटकर बाहर आए तो उन्हें लगा कि सलमान खान उन्हें लेने जरूर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबको लगा कि भाईजान मिलने नहीं गए तो क्या हुआ। वह जोरदार पार्टी देंगे। हर तरफ केवल सलमान के चर्चे थे। लेकिन सलमान पार्टी तो क्या, उनसे मिलने भी नहीं पहुंचे। सजंय दत्त से मिलने उनके घर लगभग हर कोई पहुंचा रिवाय सलमान खान के।

Sanjay Dutt ने सलमान खान को कहा घमंडी

Sanjay Dutt-Salman Khan
Sanjay Dutt-Salman Khan

जेल से निकलने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने संजू फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई इंटरव्यू दिए थे। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सलमान खान (Salman Khan) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि सलमान एक घमंडी इंसान हैं। कहा जाता है कि सलमान और संजय के बीच नाराजगी रणबीर कपूर को लेकर हुई थी। एक समय था जब सलमान खान कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे, जिसके बाद कैटरीना सलमान को छोड़ रणबीर कपूर के साथ चली गई थीं।

जिस वजह से सलमान नहीं चाहते थे कि संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर को कोई भी जगह मिले। जिस वजह से संजय और सलमान के बीच दूरियां आ गई थी।

Sanjay Dutt से खफा हो गए थे सलमान खान

Sanjay Dutt-Salman Khan
Sanjay Dutt-Salman Khan

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान के बीच एक मसला और था वो भाईजान की मैनेजर रेशमा शेट्टी। दरअसल सलमान ने संजय को सलाह दी थी कि वो रेशमा शेट्टी को अपना मैनेजर बनाए क्योंकि उन्हें काफी काम की जरूरत पड़ेगी पीआर से लेकर इमेज बिल्डिंग तक। संजय दत्त ये बात मान भी गए थे। ये बात तब की है जब संजू पैरोल पर बाहर आए थे।

इसके बाद वह जेल से आ भी गए पर उन्हें कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला। जब पता किया गया तो खबर लगी कि रेशमा हर जगह इतनी फीस मांग रही है कि लोग काम नहीं दे रहे। संजय दत्त ने तुरंत उसे नौकरी से निकाल दिया। जिस वजह से सलमान खान नाराज हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments