---Third party advertisement---

सिर्फ 30 सेकेंड में बनाएं ये आसान फेस स्क्रब और पाएं निखरी, दमकती त्वचा

सिर्फ 30 सेकेंड में बनाएं ये आसान फेस स्क्रब और पाएं निखरी, दमकती त्वचा

हम आपके लिए 4 ऐसे DIY स्क्रब्स लाए हैं, जिन्हें आप फटाफट बना सकते हैं और यह आपकी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी हैं. साथ ही आपको इनका इस्तेमाल करने के तुंरत बाद ही अपनी त्वचा पर सकाराकत्म बदलाव दिखने लगेगा.
इन फेस स्क्रब को आप भी केवल 30 सेकेंड में बना सकती हैं.
क्वारंटाइन में होने की वजह से स्किन का खयाल रखने के लिए यह एक दम सही और अच्छा वक्त है क्योंकि घरों में होने के कारण वर्किंग और नॉन वर्किंग लोगों दोनों के पास ही हमेशा से ज्यादा वक्त है और ऐसे में आप खुद के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. इस वजह से आज हम आपके लिए 4 ऐसे DIY स्क्रब्स (4 homemade scrubs for Face) लाए हैं, जिन्हें आप फटाफट बना सकते हैं और यह आपकी त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी हैं. साथ ही आपको इनका इस्तेमाल करने के तुंरत बाद ही अपनी त्वचा पर सकाराकत्म बदलाव दिखने लगेगा.
इन फेसमास्क (Easy DIY Face Scrubs) को बनाने के लिए आपको बिलकुल भी वक्त नहीं लगेगा. एक्सफोलेशन त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी है. खासकर तब, जब आप नियमित रूप से वैक्स, मैनिक्यो, पडिक्योर और फेशियल नहीं कर रहे हैं. इन स्क्रब को बनाना और इस्तेमाल करना इतना आसान है कि आप नहाने से 5 मिनट पहले भी इनको बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही ये स्क्रब्स ऐसी चीजों से बने हैं, जो आपके घर की रसोई में पहले से ही मौजूद होंगे. इसलिए अपनी पसंद के हिसाब से आप इन 4 में से किसी भी स्क्रब को चुन सकती हैं.
स्क्रब 1- बेकिंग सोडा (Baking Soda)



आपको चाहिए

- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा

- कोई भी बॉडी या फिर फेस क्लेंजर

ऐसे करें इस्तेमाल
हां, आपको इस स्क्रब को बनाने के लिए बस इतनी चीजों की ही जरूरत है. बस आपको बेकिंग सोडा को अपने क्लेंजर में मिलाना है और फिर अपने चेहरे पर लगाकर अच्छे से रब करना है. यह आपकी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेगा. हालांकि, आप इस स्क्रब का रोजाना इस्तेमाल न करें.
स्क्रब 2- कॉफी और तेल (Coffee and Oil)



आपको चाहिए

- 1 टेबलस्पून कॉफी या फिर चायपत्ती

- 1 टेबलस्पून तेल (जोजोबा, कैस्टर, नारियल)

ऐसे करें इस्तेमाल
कॉफी एक्सफोलेशन के लिए बेहद लाभकारी होती है. इसके लिए आपको थोड़ी सी कॉफी या फिर चायपत्ती में तेल मिलाना है और फिर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रब करना है. इसके बाद आपको ठंडे पानी से अपना मुंह धो लेना है.
स्क्रब 3- शहद और ब्राउन शुगर (Honey And Brown Sugar)



आपको चाहिए

- 1 टेबलस्पून शहद

- 1 टेबलस्पून चीनी


(आप चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंदे भी डाल सकती हैं)

ऐसे करें इस्तेमाल

शहद और चीनी को अच्छे से मिला लें. इससे आपकी त्वचा आसानी से एक्सफोलेट हो जाएगी. साथ ही यह आपकी त्वचा को मोइश्चराइज भी रखता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है.
स्क्रब 4- ओट्स स्क्रब (Oats Scrub)


आपको चाहिए
- आधा कप कच्चे ओट्स
- पानी या दूध

ऐसे करें इस्तेमाल

पोर्स को खोलने के लिए ओट्स बहुत अच्छे होते हैं. आप इसका 2 तरीकों से इस्तेमाक कर सकते हैं. आप चाहें तो ओट्स को ब्लैंड कर सकते हैं और फिर इसके पाउडर को पानी में मिला कर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप 2-3 चम्मच ओट्स को दूध में भिगो सकते हैं और फिर अपनी त्वचा पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments