---Third party advertisement---

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ी, जानिए वजह

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी को बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महबूबा मुफ्ती आने वाले 3 महीने और नजरबंद रहेंगी। मुफ्ती पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही नजरबंदी में हैं।

बता दें कि आज ही (शुक्रवार) को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को करीब एक साल बाद नजरबंदी से रिहा किया गया है। सज्जाद लोन ने ट्विट कर अपनी रिहाई की जानकारी लोगों की दी। यह भी पिछले साल 5 अगस्त से नजरबंद थे।



सज्जाद लोन ने ट्विटर पर लिखा, आखिरकार एक साल पूरा होने से ठीक पांच दिन पहले मुझे बताया गया है कि अब मैं आजाद हूं। कितना कुछ बदल गया है। ऐसा नहीं है कि जेल का अनुभव मेरे लिए नया था। पहले जेल जाता था तो शारीरिक शोषण बहुत होता था। इस बार गया तो दिमागी रूप से बहुत परेशान रहा। जल्द ही बहुत कुछ साझा करूंगा।

Post a Comment

0 Comments