---Third party advertisement---

मकान की खुदाई में निकल आया ख़ज़ाना, मज़दूरों को आ गया लालच और हुआ ये काण्ड



क्या खूब कहा गया है..ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फा’ड़कर देता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है राजस्थान के उज्जैन में। दरअसल, उज्जैन के ज़िले के महिदपुर में खु’दाई के दौरान लाखों रुपए का खज़ाना मिला है। यहां 100 साल पुराने एक मकान की खु’दाई में कीमती ज़ेवरात और सिक्के मिले हैं। वहीं खु’दाई के दौरान मिले इस खजाने को लेकर मजदूर चं’पत हो गए। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों मजदूरों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही 200 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी को अपने कब्जे में ले लिया है।

आपको बता दें कि महिदपुर में वकील विजेंद्र और सुरेंद्र दुबे का 100 साल पुराना एक मकान था। जिसको तो’ड़कर नया मकान बनाने का काम किया जा रहा था। इसी बीच बुधवा’र को खु’दाई के दौरान मजदूरों को तांबे के दो घड़े मिले, जिसमें चांदी और सोने के गहने थे। इतने सारे ज़ेवरात देखकर मजदूर हैरान हो गए और उनके अंदर लालच पैदा हो गया। जिसके बाद वह सभी गहने लेकर भाग गए। वहीं शाम को जब मकान मालिक को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने दौरान पु’लिस को इत्तला दी। जिसके बाद महिदपुर पु’लिस एक्टिव हो गई।

महिदपुर पु’लिस ने जांच पड़’ताल कर तीनों मजदूरों को हिरासत में ले लिया, साथ ही मकान से मिले सभी आभू’षण बरा’मद कर लिए हैं। आपको बता दें कि पु’लिस ने दो मजदूरों के घरों से 200 ग्राम सोने के और पांच किलो चांदी बरामद किए हैं। इस कीमती ज़ेवरात के साथ पु’लिस को खाज़ाने में सन् 1800 के मुगलकालीन सिक्के भी मिले हैं। फिलहाल पु’लिस इन मजदूरों से पूछ’ताछ करने में लगी हुई है। इसके अलावा ज़मीन की खु’दाई भी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments