---Third party advertisement---

आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

हर कोई चाहता हैं कि भगवान उसे जब भी दे छप्पर फाड़ कर दें और वह रातों-रात अमीर बन जाए। कुछ लोगों की जिंदगी में ऐसे मौके आते भी हैं जब उनके हाथ कोई खजाना लग जाता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जो कि एक ही रात में 24,000 करोड़ की मालकिन बन गई। इस महिला का नाम है युआन लिपिंग जो कि इसी साल मई महीने में करोड़ों की मालकिन बनी थी और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भी शामिल हो गई थीं।

दरअसल, चीन की एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन हैं ड्यू वेइमिन (56) और उन्ही की पूर्व पत्नी हैं युआन लिपिंग (49)। मई महीने में आपसी सहमति से दोनों का तलाक हुआ था। यह दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था।

आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

तलाक से पहले तक ड्यू वेइमिन के पास 6.3 अरब डॉलर यानी लगभग 47,250 करोड़ की संपत्ति थी, लेकिन तलाक के बाद मुआवजे के तौर पर उन्हें अपनी पत्नी युआन लिपिंग को कंपनी के 161.3 करोड़ शेयर देने पड़े थे। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय उन शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 24,000 करोड़ रुपये थी। तलाक के बाद ड्यू वेइमिन की कुल संपत्ति घटकर लगभग 3.1 अरब डॉलर यानी 23,250 करोड़ रुपये हो गई थी। हालांकि इसमें गिरवी रखे गए शेयरों की कीमत को शामिल नहीं किया गया था।

ड्यू वेइमिन का जन्म 1963 में एक किसान परिवार में हुआ था। उनका बचपन बिल्कुल साधारण रहा है। उन्होंने 1984 में एक स्थानीय स्वास्थ्य विद्यालय में अध्ययन शुरू किया और 1987 में जियांग्सी प्रांतीय स्वास्थ्य और महामारी निवारण स्टेशन में एक निरीक्षक के रूप में उन्हें पहली नौकरी मिली। उनका भाग्य तब बदल गया जब उन्होंने 1990 के दशक में एक वैक्सीन कंपनी में सेल्समैन बनने के लिए निरीक्षक की नौकरी छोड़ दी। उनकी मेहनत और लगन को देखकर 1995 में उन्हें उस कंपनी का सेल्स मैनेजर बना दिया गया। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और उसके चेयरमैन बन गए।

Post a Comment

0 Comments