---Third party advertisement---

मोरपंख को इस जगह रखने से दूर होती है घर की सभी परेशानिया, जाने इसके चमत्कारी उपाय



मोरपंख को घर में रखने से कई तरह के फायदे होते है। जिस तरह अगर आपका कोई काम बहुत दिनों से अटका हुआ है या धन की कमी से परेशान है या परिवार में कोई बीमारी है, तो घर में मोर पंख की स्थापना करें। किसी भी शुभ दिन शुभ मुहूर्त मोर पंख को घर में दक्षिण दिशा में स्थापित करने से सभी समस्याओं से तुरंत छुटकारा मिल जाता है। तो आइये जानते है मोरपंख का ये उपाय….

कैसे करे मोरपंख से यह उपाय - अगर आप धन की कमी से परेशान है तो मोरपंख का एक बहुत ही अचूक उपयोग है एक मोरपंख किसी भी मंदिर के श्री राधा कृष्ण की मूर्ति के मुकुट में 10 दिन के लिए स्थापित कर दें रोज मक्खन मिश्री का भोग रोज शाम के समय लगाएं और 11 दिन बाद पंखों को मंदिर से ला कर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें।

ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति आएगी और आपकी अटके हुए काम भी बनने लगेंगे। और धन की बरसात होगी। मोर पंख घर में है तो घर में सांप बिच्छु विषैले जीवो का भय नहीं रहता जिन लोगों की कुंडली में राहु बुरा असर दे रहा हो या कालसर्पदोष हो तो सदैव मोर पंख अपने साथ रखना चाहिए ।

Facebook

Post a Comment

0 Comments