---Third party advertisement---

रॉयल चैलेंजर्स का विजयी आगाज़, आईपीएल मुकाबले में दो विकेट से हराए मुंबई इंडियंस



आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बगंलूर के बीच चेन्नई में खेला गया, जिसे बंगलूर ने दो विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने बंगलूर को 160 रन का टारगेट दिया, जिसे रॉयल चैंलेजर्स बंगलूर ने 8 विकेट पर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया। बंगलूर के लिए एबी डिविलयर्स ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 30 गेंद में 31 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए।

मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। मुंबई टीम के लिए डेब्यू करने वाले ओपनर क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंद पर 19 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके बाद क्रिस लिन और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद पर 70 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। 94 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। सूर्यकुमार आउट हुए। टीम 11 रन ही जोड़ पाई थी कि ओपनर क्रिस लिन भी आउट हो गए। वे एक रन से फिफ्टी चूक गए। वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंद पर उनका कैच लिया। तेज रन बटोरने के चक्कर में 145 रन पर मुंबई की आधी टीम पैवेलियन लौट गई। पहले हर्षल पटेल ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। हार्दिक पांड्या 13 रन ही बना सके।

Post a Comment

0 Comments