---Third party advertisement---

राजस्थान में तेजी से घट रही है कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या, जानें अपने जिले का हाल

राजस्थान में तेजी से घट रही है कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या, जानें अपने जिले का हाल - राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6225 नए मामले सामने आए. जबकि 129 लोगों की मौतें हुईं. राजस्थान में अब तक कोरोना से 7346 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के 131806 एक्टिव केस हैं. सर्वाधिक 1251 नए कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं. 14 जिले ऐसे हैं, जहां से नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही.

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नए मामले जयपुर में 1251 से हैं. जोधपुर में 548, उदयपुर 448, श्रीगंगानगर 331, अलवर 302, कोटा 301, जैसलमेर 267, सीकर 236, बीकानेर 232, हनुमानगढ़ 201 पॉजिटिव आए हैं. बीते चौबीस घंटे में राज्य में 18264 मरीज ठीक हुए हैं.

जयपुर में 1251,
जोधपुर में 548,
उदयपुर 448,
श्रीगंगानगर 331,
अलवर 302,
कोटा 301,
जैसलमेर 267,
सीकर 236,
बीकानेर 232,
हनुमानगढ़ 201,
बाड़मेर 199,
भरतपुर 188,
चूरू 185,
डूंगरपुर 131,
अजमेर 123,
पाली 109,
झुंझुनूं 102,
भीलवाड़ा 101,
नागौर 101,
बारां 95,
चित्तौड़गढ़ 95,
बांसवाड़ा 88,
राजसमंद 85,
झालावाड़ 81,
दौसा 73,
प्रतापगढ़ 56,
बूंदी 54,
सवाईमाधोपुर 51,
करौली 49,
सिरोही 45,
टोंक 45,
धौलपुर 40,
जालौर से 12. निचे दी गयी ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments