---Third party advertisement---

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, जानिए!



पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इन दिनों बिहार के कई स्टेशनों को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसी श्रेणी में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है। बता दें कि रेलवे मंत्रालय मुजफ्फरपुर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी में है। इसके लिए स्टेशन के वर्तमान ढांचे को तोड़कर उसी नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। वही मुजफ्फरपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण के बाद यहां पर वह सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो किसी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होती है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्टेशन को A1 श्रेणी के रेलवे स्टेशन में शुमार किया जाएगा। वही यहां से गुजरने वाले ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसको आधुनिक बनाने की मांग नागरिकों के द्वारा होती रही है। जिसके बाद मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्णविकास की योजना बनाई गई है। इसके लिए लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 29 जनवरी, 2021 को एक पत्र भेजकर आग्रह किया था। वही बताया जा रहा है कि रेलवे के इस परियोजना के लिए 110 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन का पुनर्विकास वह आधुनिकीकरण करने की योजना बनाई है। जिसके तहत स्टेशन का विस्तार, यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग हॉल, वाई फाई सुविधाओं को बेहतर करने व पुरानी इमारत का मरम्मत कर बहुमंजिला इमारत बनाने में किया जाएगा। के साथ-साथ स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए शाही लीची और मिथिला पेंटिंग की जाएगी। वही मुजफ्फरपुर स्टेशन के आधुनिकीकरण होने के बाद यहां आने वाले लाखों यात्रियों को एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं का एहसास होगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments