---Third party advertisement---

सस्ता होगा बालू, बिहार के इन 16 जिलों शुरू होगा बालू का खनन, 134 घाटों की नीलामी पूरी!



सस्ता होगा बालू, बिहार के इन 16 जिलों शुरू होगा बालू का खनन, 134 घाटों की नीलामी पूरी
8 जिलों में बालू निविदा की समय सीमा बढ़ी, 134 घाटों की नीलामी हो गई है अब तक पूरी : पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों के 134 बालू घाटों की नीलामी पूरी हो गई है। इनमें से 102 की नीलामी पहले ही पूरी हो गई थी। उनमें से अधिकतर को कार्यादेश दे दिया गया है।

तीन को अग्रिम नहीं जमा करने से बताओ नोटिस जारी किया गया है। अरवल और वैशाली समेत आठ जिलों में बालू घाटों के आवंटन के लिए निविदा की समय-सीमा का विस्तार 21 दिसंबर तक कर दिया गया है।

इन जिलों की 133 घाटों के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में टेंडर फाइनल कर वर्क ऑर्डर निकाला जाएगा। इसके बाद प्रदेश के 16 जिलों में बालू का खनन शुरू हो जाएगा। बालू घाटों की आवंटन प्रक्रिया के दूसरे चरण में अरवल, बांका, बक्सर, हाजीपुर, किशनगंज, मधेपुरा, बक्सर और बेतिया जिलों में निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। 

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments