---Third party advertisement---

जनवरी में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, लिस्ट देखकर फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम




साल 2021 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। कुछ दिनों के बाद नए साल का आगमन हो जाएगा और साल 2022 की शुरुआत हो जाएगी। वैसे नए साल के पहले महीने यानी जनवरी से जुड़ी एक काम की खबर है। जिससे आपको जानना बेहद ही जरुरी है।

बता दें कि जनवरी के महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में 9 दिनों तक बैंक में स्थानीय अवकाश रहेगा जबकि पांच रविवार और दो शनिवार को भी बैंक की छुट्टी रहेगी तो अगर आप जनवरी में अपने बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाना चाह रहे हैं तो एक बार इस सूची को जरूर देखें। आप इस खबर के निचे छुट्टी की पूरी लिस्ट को देख सकते है।

अगर आप सिक्किम की राजधानी गंगतोक के रहने वाले हैं तो आपके राज्य में नए साल के शुरुआत के 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार यहां 1 जनवरी से 4 जनवरी तक बैंक हॉलिडे होगा ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments