---Third party advertisement---

पटना में मिल रहा है सिर्फ 25 रुपए में गर्म कपड़े, जानिए कहाँ सजा है यह बाजार




राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से ठंड के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है। बता दें कि जैसे-जैसे पटना में ठंड बढ़ रही है वैसे वैसे लोग अब गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सर्दी के मौसम में नया गर्म कपड़े लेने की सोच रहे हैं। पटना में गर्म कपड़ों का एक ऐसा बाजार से चुका है जहां आपको पटना में सबसे सस्ता गर्म कपड़ा उपलब्ध होगा जहाँ पर आपको कपड़े सिर्फ 25 रुपए से शुरू होता है और यह गर्म कपड़े आपके बजट में होने के साथ-साथ आपको ठंड के मौसम में राहत देने का काम करेंगे।
जानिए पटना में कहां सजा गर्म कपड़ों का बाजार

जानकारी के अनुसार यह गर्म कपड़े राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन के पास लगने वाले पुराने मार्केट में उपलब्ध है। पटना जंक्शन क्षेत्र में बहुत सारे गर्म कपड़े विक्रेता अन्य राज्यों से गर्म कपड़े लाकर यहां अपना बाजार लगाते हैं। बता दे कि यहां पर आपको राजधानी पटना में अन्य जगहों की तुलना सस्ते दामों पर गर्म कपड़े उपलब्ध होंगे जो आपके बजट में शामिल होंगे जिसके बाद आपको इस बढ़ती महंगाई में भी ठंड के मौसम से राहत मिलेगी।
बेहद कम दामों में उपलब्ध है फैंसी स्वेटर जैकेट और अन्य गर्म कपड़े


जानकारी के अनुसार यहां तकरीबन 16 सालों से गर्म कपड़ों का बाजार लगाने वाले विक्रेता बताते हैं। गर्म कपड़े बड़े पैमाने पर कश्मीर लुधियाना हरियाणा और दिल्ली जैसे बड़े राज्यों से यहां लाए जाते हैं यहां स्वेटर की शुरुआत 199 और ऊपर से होती है जो कि 699 तक जाती है वही फैंसी जैकेट की शुरुआत भी लगभग 150 रुपए से होती है। वही बच्चो की गर्म कपड़ा सिर्फ 25 रुपए से शुरू हो जाती है

इसके साथ साथ इस पूरी जगह पर आपको एक साथ सभी उम्र के लोगों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध होंगे। खासकर बुजुर्गों के लिए यहां गर्म कपड़े की अतिरिक्त व्यवस्था होती है। इसके साथ साथ इस गर्म कपड़े के बाजार में टोपी मफलर तथा अन्य प्रकार की किसी भी बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments