---Third party advertisement---

अभी-अभी : बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, 27 से 30 दिसंबर तक रहेगा शीतलहर, बाहर ना निकलें



अभी—अभी : बिहार के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, 27 से 30 दिसंबर तक रहेगा शीतलहर, बाहर ना निकलें : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने बिहार की जनता के लिए अलर्ट जारी किया है। ताजा अपडेट के अनुसार पटना–मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण किसानों से अनुरोध किया है कि इस अवधि में धान की कटाई स्थगित कर दें मौसम विभाग ने कहा है कि इस अवधि में शीतलहर की संभावना है.

पटना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को 7.6 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। प्रदेश में मौसम शुष्क बना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी। इससे ठंड में थोड़ी कमी आएगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा। बुधवार को आठ सौ मीटर की दृश्यता गया और पूर्णिया में दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सतह से 0.9 किमी ऊपर उत्तर एवं उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव बने होने के साथ उच्च दबाव का क्षेत्र बना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9-10 तो अधिकतम 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments