---Third party advertisement---

बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगाए जाएंगे 3 एटीवीएम, जानिए क्या फ़ायदा होगा!





जनरल टिकट (अनारक्षित टिकट) कटाने के लिए यात्रियों को भागलपुर स्टेशन पर बुकिंग काउंटर पर नंबर आने के लिए लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए कि यहां अनारक्षित टिकट लेने के लिए आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की व्यवस्था की गई है। यहां तीन एटीवीएम लगेगी। मशीनें आ चुकी हैं। जल्द ही अभियंता एटीवीएम को इस्टाल करेंगे।

-जनरल टिकट के लिए नहीं करना पड़ेगा लाइन में नंबर आने का इंतजार, लगेंगे तीन एटीवीएम, जनरल बुकिंग काउंटर तीन व चार के सामने लगेगा आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जल्द होगा इंस्टॉल, कैश, सिक्का व स्मार्ट कार्ड संचालित है पूर्व में लगी तीन मशीनें -सिर्फ स्मार्ट कार्ड संचालित होगी टिकट वेंडिंग मशीन -जनरल काउंटर पर रिचार्ज कराना होगा स्मार्ट कार्ड, फिर कर ले सकेंगे मशीन से टिकट

इसके साथ रेलवे स्टेशन पर तीनों एटीवीएम से टिकट निर्गत होने लगेगी। यह मशीन केवल स्मार्ट कार्डधारक उपयोग कर सकेंगे। इससे पहले जो तीन मशीनें लगी हैं वह कैश, सिक्का और स्मार्ट कार्ड संचालित टिकट वेंडिंग मशीन है और जो मशीनें लगेंगी वह केवल स्मार्ट कार्ड संचालित टिकट वेंडिंग मशीन होगी। इस मशीन के लगने से यात्रियों को बुकिंग काउंटर पर लाइन में लगना नहीं पड़ेगा।

काउंटर पर भीड़ से राहत मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एटीवीएम का उपयोग स्मार्ट कार्ड धारक कर सकेंगे।स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज बुकिंग काउंटर पर होगा। बुकिंग काउंटर के रेलवे कर्मचारी यात्रियों के बताए अनुसार उसमें पैसा लोड कर देगा। इसके बाद यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिए एटीवीएम मशीन से टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड का पैसा खत्म होने के बाद उन्हें फिर से बुकिंग काउंटर पर रिचार्ज के लिए जाना होगा।

एटीवीएम पर लोगों को स्क्रीन टच के माध्यम से टिकट खरीदने होंगे। जहां सभी तरह के विकल्प दिखेगा। उन आप्शन को दबाने पर यात्री अपने गंतव्य स्थल तक के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्क्रीन टच पर आने वाले कालम को मोबाइल की तरह टाइप करने होंगे। जिसके बाद उन्हें आसानी से टिकट मिल सकेगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments