
राजधानी पटना के करीब 40 से अधिक सड़कें की सूरत पूरी तरह से बदलने वाली है इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। आपको बता दूं कि राजधानी पटना में निगम की 20 फुट से अधिक चौड़ी 40 सड़क को जल्द ही दुरुस्त की जाएगी इसको लेकर कवायद शुरू हो चुकी है इन सड़कों को पथ निर्माण विभाग ही बनाएगा, नगर निगम की ओर से सड़क को पथ निर्माण विभाग को भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन सड़कों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है नगर विकास आवास विभाग के माध्यम से सड़कों को पथ निर्माण विभाग के पास भेजा जाएगा। आपको जानकारी के लिए यह भी बता दो कि पाटलिपुत्र अंचल के सात इसके साथ कंकड़बाग अंचल में 24 सड़क, एनसीसी में छह, अजीमाबाद अंचल में 3 सड़क शामिल है।
इन वार्डो की सड़कों की होगी मरम्मत
आपको बता दूं कि वार्ड नंबर 22 के कृष्णा पार्ट में से डॉ गोपाल प्रसाद क्लिनिक, वार्ड नंबर 25 के पीएनटी कॉलोनी मंदिर से बोरिंग रोड तक सड़क मरम्मत होगी इसके अलावा वार्ड नंबर 6 के निहोरा पथ से विक्रम सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 22A फेयरफील्ड कॉलोनी से उमंग होटल, वार्ड नंबर 70 दाहूचक लक्ष्मी मंदिर से आदर्श कॉलोनी रेलवे लाइन, वार्ड नंबर 72 कटरा बाजार से गया महतो का घर, वार्ड नंबर 29 और 30 में करबिगहिया बस स्टैंड, वार्ड नंबर 32 से 40 कंकड़बाग ओल्ड बायपास, वार्ड नंबर 34 कॉलोनी मोर से बाईपास, वार्ड नंबर 44 मलाही पकरी से योगीपूरी पंप, वार्ड नंबर 32 आरएमएस कॉलोनी, वार्ड नंबर 30 राम लखन नगर लिंक रोड, वार्ड नंबर 44 खेमनीचक मेन रोड, वार्ड नंबर 32 पटना सेंट्रल स्कूल से लिंक रोड, वार्ड नंबर 46 भूतनाथ मेन रोड, वार्ड नंबर 55 कुम्हरार लिंक रोड, वार्ड नंबर 34 साई नेत्रालय कंकड़बाग पेट्रोल पंप, वार्ड नंबर 29 चांदमारी मोर से पोस्टल पार्क होते हुए जनकपुरी थाना, वार्ड नंबर 56 बड़ी पहाड़ी शिवा के मकान से महतो से राम चंदेश्वर महतो का मकान तक, वार्ड नंबर 56 छोटी पहाड़ी शिवा के मकान से रामबाबू का मकान, वार्ड नंबर 3 गंगानगर से बुध विहार, वार्ड नंबर 3 विकास बिहार में सुनील सिंह से गणेश सिंह के घर, वार्ड नंबर 11 जनक चौक से लेकर मित्र मंडल कॉलोनी।
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments