---Third party advertisement---

आरा में इथेनॉल तो बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक की लगेगी फैक्ट्री, 447 करोड़ निवेश को मंजूरी



PATNA : आरा-बरौनी में 447 करोड़ निवेश को मंजूरी, आरा में इथेनॉल तो बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री लगेगी : बेगूसराय जिले के बरौनी और भोजपुर के आरा में 447 करोड़ की निवेश की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दी है। आरा में इथेनॉल तो बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री लगेगी।


इसमें क्रमश: 168 करोड़ 42 लाख और 278 करोड़ 85 लाख का निवेश होगा। वाल्मीकिनगर में हुई कैबिनेट बैठक में रोजगार और उद्योग से जुड़े दो बड़े निर्णय लिये गये। मेसर्स वारुण बेवरेज लि. इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर को सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री लगाने के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के तहत यह मंजूरी दी गई है।

यहां सालाना एक करोड़ 20 लाख पेटी सॉफ्ट ड्रिंक, 94 लाख पेटी फ्रूट जूस, 86 करोड़ पेटी पेयजल बनेंगे। आरा में 400 किलोलीटर प्रतिदिन इथेनॉल उत्पादन की क्षमता सहित मवेशी चारा व पावर प्लांट बनेगा। मेसर्स बिहार डिस्टीलिटरिज एंड बॉटल प्रा. लि. द्वारा इसकी स्थापना की जाएगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments