
2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे महाराष्ट्र में 5 साल सेवा देने के बाद मंगलवार को बिहार आ गए हैं। जैसे ही शिवदीप लांडे पटना एयरपोर्ट पहुंचे उनके चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फैंस ने पुस्तक देकर स्वागत किया। इस दौरान आईपीएस शिवदीप लांडे मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बिहार आने के बाद उन्हें अपने दूसरे घर आने की अनुभूति हो रही है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लांडे ने कहा कि बिहार में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे तत्परता के साथ निभाऊंगा। बता दें कि शिवदीप लांडे आज पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
शिवदीप लांडे मुंबई से स्पाइसजेट की विमान से पटना आए हैं। यात्रा का अनुभव अच्छा नहीं रहने के कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करते हुए स्पाइसजेट विमान सेवा को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक कहा है। फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लांडे ने लिखा है कि स्पाइस जेट फ़लाइट (फ़लाइट न- SG923, मुम्बई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने महसूस किया। बिना किसी उद्घोषणा के आप इतने बिहारी यात्रियों को यूँ एक बंद डिब्बे मे कैसे कैद कर सकते है….? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के संग कर सकते है…? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज़ उठायी और अंत: एयरलाइनस मैनेजमेंट को फ़लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी।
बता दें कि सिंघम के नाम से मशहूर बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार शिवदीप लांडे की गिनती काबिल अधिकारियों में होती है। अपराधियों के हौसले पस्त कर देने वाले शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments