---Third party advertisement---

पटना जंक्शन जाने में नहीं लगेगा जाम, 68 करोड़ 85 लाख रुपए से जमीन के अंदर बनेगा अंडरग्राउंड रोड




PATNA-पटना जंक्शन से मल्टीलेवल पार्किंग तक होगा भूमिगत सबवे, ट्रैफिक का दबाव होगा कम, बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन होने से आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। FEATURE PHOTO : DEMO


नए साल में पटना जंक्शन क्षेत्र में पैदल चलने वाले यात्रियों का आवागमन सुरक्षित होगा। जंक्शन से मल्टीलेवल पार्किंग तक बनने वाले 440 मीटर सबवे से यात्रियों की परेशानी कम होगी। खास बात यह है कि 330 मीटर की लंबाई में यह भूमिगत होगा। पार्किंग से जीपीओ गोलंबर तक 110 मीटर में यह सतह पर होगा। बकरी बाजार में प्रस्तावित मल्टीमॉडल हब से भी सबवे जुड़ेगा। नए साल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जंक्शन क्षेत्र का पुनर्विकास एवं सबवे का निर्माण शुरू हो जाएगा।

अगले दो महीने में जमीन पर काम शुरू हो जाएगा। एग्रीमेंट और डिजाइन प्रक्रिया में है। इसका शिलान्यास किया जा चुका है। सबवे बनने से बुद्धा समृति पार्क के पीछे बने मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग हो सकेगा। इसको अगले दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसकी लागत 68 करोड़ 85 लाख रुपये है।


दो ट्रैवलेटर भी लगेंगे


सबवे में दो मीटर की दो स्थिर लेन होगी और एक-एक मीटर के दो ट्रैवलेटर प्रस्तावित है। इसके अलावा स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट, जल निकासी, अग्निशमन, हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग की सुविधाएं भी दी जाएगी। वॉल ग्लेजिंग और पावर बैकअप लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments