---Third party advertisement---

बिहार के इन 9 शहरों की बदलेगी तस्वीर, मास्टर प्लान बनाने का काम तेज मिलेगी यह खास सुविधा

Source Techmix patna


बिहार में शहरी आधारभूत संरचना को और भी बेहतर बनाने के लिए बिहार में करीब 9 शहरों का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है आपको बता दूं कि अभी फिलहाल राजधानी पटना सहित बिहार के करीब करीब सभी शहरों में जलजमाव जाम की समस्या आम है इन्हीं सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राजधानी पटना सहित बिहार के करीब 9 शहरों का मास्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

खबरों की मानें तो मास्टर प्लान को रूप देने के लिए 18 जनवरी को आवेदनों की जांच की जाएगी और मास्टर प्लान बनाने वाली एजेंसी का चयन भी किया जाएगा। जिसके बाद बिहार के करीब 9 शहरों को तीन ग्रुप में बांटकर 3 एजेंसी चयन की जाएगी यह ग्रुप बिहार के सीमांचल के तीन शहर जैसे अररिया फारबिसगंज और खगरिया को रखा जाएगा।


ग्रुप बी में दक्षिण और मध्य बिहार के तीन शहर को रखा जाएगा जिसमें भभुआ लखीसराय और जमुई को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे ग्रुप में उत्तर बिहार के तीन शहर जैसे शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी को रखा जाएगा वही आपको यह भी बता दूं कि इससे पहले ही जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने की कार्रवाई शुरू है इसमें बक्सर किशनगंज कटिहार सासाराम डेहरी ऑन सोन मोतिहारी औरंगाबाद हाजीपुर सिवान और बगहा आदि शहरों को शामिल किया गया है।

खबरों की मानें तो फिलहाल अभी बिहार के छपरा राजगीर बिहार शरीफ और बेगूसराय का मास्टर प्लान अपने अंतिम चरण में है। वहीं जिन शहरों का मास्टर प्लान बनाने का निर्णय किया गया है उसमें दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, आरा, गया, बोधगया, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल है।

आपको बता दूँ की इस मास्टर प्लान के बनने के बाद बिहार के इन शहरों में कई सुविधाएं दी जाएगी जिसके तहत मास्टर प्लान में कौन से जमीन का क्या उपयोग किया जाए यह तय होगा आवासीय, व्यावसायिक, पब्लिक, सेमी पब्लिक, औद्योगिक, अर्बन एग्रीकल्चर और कंजरवेशन लैंड तय होंगे। आबादी के हिसाब से सेटेलाइट टाउन विकसित होंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments