---Third party advertisement---

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट, जल्‍द शुरू होगी ओमीक्रॉन की जांच



कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट, CM नीतीश बोले-बिहार में जल्‍द शुरू होगी ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. इस बीच बिहार में भी ओमिक्रॉन की आहट ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. बता दें बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच बिहार में भी जल्द शुरू होगी. आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है. बिहार में अभी ओमीक्रोन से पीड़ित का पता नहीं चला है. इसकी जांच के लिए हमलोगों ने दिल्ली सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई दिन हो गये हैं, रिपोर्ट में देरी होना अच्छी बात नहीं है. बता दें सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments