---Third party advertisement---

बिहार – यूपी के बीच चलेंगी दर्जनों प्राइवेट बसें, देखिए किस रूट पर चलेंगी



उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच निजी बसों का परिचालन किया जाएगा। निजी बस सेवा शुरू करने के लिए शासन ने निजी बसों के लिए रूट निर्धारित कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत सात रूट बसों के संचालन के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिन पर कुल 54 बसें चलाई जाएंगी। इन बसों के परिचालन से यूपी और बिहार में आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इतना रखा गया है परमिट शुल्क।

इन रूटों पर चलने वाली बसों का परमिट जारी किया जाएगा। परमिट वाली बसें ही चलने के लिए अधिकृत होंगी। बस को संचालित करने के इच्छुक व्यक्ति 20 दिसंबर तक परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। परमिट शुल्क 7500 रुपये निर्धारित है। इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

इन रूटों पर चलेंगी बसें।

गोरखपुर-कप्तानगंज-छितौनीघाट-बगहा- 12 बसें

बरहज-सलेमपुर-प्रतापपुर फैक्ट्री-मैरवा-सिवान – 11 बसें

सलेमपुर-भिंगारी-भवानी छापर, मीरगंज- हथुवा-सिवान – पांच बसें

समऊर- पडरौना- छितौनी- बगहा- नौ बसें

बलिया-बक्सर वाया भरौली बार्डर- छह बसें

बलिया-छपरा वाया मांझी घाट- पांच बसें

वाराणसी-बक्सर वाया बारा और चौसा- छह बसें इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments