---Third party advertisement---

अभी अभीः पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बिटकॉइन पर कर दिया ट्वीट; फिर…



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार तड़के यह बताया कि कुछ ही मिनटों के लिए नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल में हैकर्स ने सेंध लगा दी थी। पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अकाउंट रीस्टोर करने के बाद यह मामला माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के समक्ष उठाया गया है।

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ। यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को भी तुरंत ही रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है। हैक किए जाने के कुछ मिनटों में शेयर हुए ट्वीट पर ध्यान न दें।’

बता दें कि अकाउंट से किए गए बेकार ट्वीट्स अब डिलीट कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद भारत में #Hacked हैशटैग ट्रेंड करने लगा। हालांकि, अब हैंडल से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है लेकिन कुछ यूजरों ने इसके कथित स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें लिखा गया है कि भीरत ने कानूनी तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है।

भारत की एक और बड़ी छलांग, समुद्र में भेजेगा मानव मिशन; जानें पूरा प्लान
ट्वीट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ‘भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों में बांट रही है।’

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी के हैंडल से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?’

वहीं कुछ यूजर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वेद काकड़े नाम के एक यूजर ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘कृपया इस लिंक पर क्लिक न करें। यह एक स्कैम है…पीएम मोदी तक का अकाउंट सुरक्षित नहीं है। भारत में हैकरों, स्कैमरों और विदेशी एजेंडे से सोशल मीडिया कैसे सुरक्षित हो सकता है।’

बता दें कि इससे पहले सितंबर 2020 में भी अज्ञात हैकरों के समूह ने पीएम मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को हैक कर लिया था। 

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments