---Third party advertisement---

अगले साल से एटीएम से पैसा निकालना हो जायेगा महंगा, जानिए कितना बढ़ सकता है चार्ज!



साल 2022 एटीएम का यूज़ महंगा होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2022 से सभी बैंकों को एटीएम ट्रांजैक्शन पर चार्जेज बढ़ाने का आदेश दिया है. आप को जितना भर फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिली है साल 2022 से अगर आप उससे अधिक एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको पहले से अधिक पैसा देना होगा.

RBI ने बैंकों को दी चार्ज बढ़ाने की अनुमति-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अब फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट से अधिक पैसा निकालने पर आपको पहले का अपेक्षा अधिक पैसे देने होंगे. अभी फ्री ट्रांजैक्शन के बाद पैसे निकालने पर ₹20 का चार्ज लगता है लेकिन साल 2022 से ₹21 लगने लगेगा.आपको बता दें कि यह चार्ज एंड फाइनेंसियल और non-financial दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर लगेगा.

चार्ज के ऊपर लगता है टैक्स-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि अगर कोई टैक्स लगता है तो वह पहले की अपेक्षा अधिक लगेगा. पहले चार्ज ₹20 लगता था लेकिन अब चार्ज ₹21 लगेगा या इससे अधिक भी दर तय की जा सकती है.

हर महीने फ्री होते हैं इतने ट्रांजेक्शन-

बैंकों के द्वारा हर महीने 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन दिया जाता है.अलग-अलग बैंक अलग-अलग ट्रांजैक्शन फ्री में देते हैं. मेट्रो शहर में यह ट्रांजैक्शन की दर अलग होती है.अब लोगो को अधिक ट्रांजेक्शन पर अधिक पैसे देने होंगे.2022 से चार्जेज बढ़ा दी जाएगी. RBI के आदेश के बाद बैंको ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments