---Third party advertisement---

बिहार में कम दामों पर नीलाम किये जा रहे है जब्त किए गए वाहन, जानिए क्या हैं विभाग का खास प्लान!



बिहार में शराबबंदी कानून के अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा जप्त किए गए वाहनों को बेहद सस्ते दामों पर नीलाम किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए बिहार सरकार और संबंधित विभाग ने अपना खास प्लान तैयार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है कि जल्द से जल्द जबकि सभी वाहनों को नीलाम किया जाए और इसकी व्यापक रिपोर्ट विभाग के पास उपलब्ध कराई जाए।

बिहार में शराबबंदी कानून उल्लंघन करने के लिए अब तक करीब 9706 वाहनों को नीलाम किया जा चुका है और इससे कुल 62 करोड़ रुपए सरकार को राजस्व के रूप में प्राप्त हुए हैं इस संबध में बिहार में नए बहाल किए गए सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र में लिखा है कि वाहनों की नीलामी में यदि कोई खरीदार नहीं आ रहे हो तो उसके मूल्य को कम करना होगा और इतना कम करना होगा कि लोग नीलामी में भाग लें और ऐसे वाहनों को खरीदें। यदि वाहन का मूल्याकंन बाजार दर पर करेंगे तो स्वाभाविक रूप से नीलामी में लोग नहीं आकर बाजार से ही वाहन खरीदेंगे। इसके साथ साथ अगर तीन बार नीलामी की नोटिस करने व कीमत घटाने पर भी वाहन नीलाम नहीं होता है, तो उसे ‘जैसा है, उसी रूप में’ नीलाम कर दिया जाएगा।

बता दे की अब तक बिहार में बड़ी संख्या में वाहन जब्त हुए हैं, इन वाहनों में आधे से अधिक दो पहिया वाहन हैं। आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने 10,736 वाहन जब्त किए हैं। इसमें 6,560 दो पहिया वाहन हैं, जबकि तीन पहिया, चार पहिया व ट्रक समेत अन्य वाहनों की संख्या 4,176 है। वर्ष 2021 में अक्टूबर माह तक 2,887 वाहन जब्त किए गए हैं, जिसमें 1630 दो पहिया व 1257 अन्य वाहन हैं। इसके साथ साथ पिछले 2 महीने में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी में शामिल 500 से अधिक गाडिय़ों को जब्त किया गया। इसमें 125 से अधिक कार और चार पहिया गाड़ियां थीं जबकि करीब 50 ट्रक पकड़े गए थे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments