---Third party advertisement---

पटना की ये सारी सड़के होगी चकाचक, देखिये पूरी लिस्ट!



राजधानी पटना में अब निगम की 20 फुट से अधिक चौड़ी सड़कें चकाचक दिखेंगे। अब इन सड़कों को नगर निगम के हाथ से लेकर पहुंच निर्माण विभाग को ट्रांसफर किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ही इन सड़कों को दुरुस्त करेगा। इसको लेकर सुस्वास्था स्थाई समिति की पहले ही मुहर लग चुकी है। जानकारों के अनुसार निगम में ही सड़कों का ड्राफ्ट तैयार हो गया है।
नगर विकास आवास विभाग के माध्यम से सड़कों को पथ निर्माण विभाग के पास भेजा जाएगा।

किस अंचल से कितनी सड़कें हैं शामिल।

इन सड़कों में पाटलिपुत्र अंचल से सात, कंकड़बाग अंचल से 24 एनसीसी में छह, अजीमाबाद अंचल से 3 सड़कें शामिल है। निगम सूत्र ने बताया कि राशि के अभाव के कारण सड़कों को दुरुस्त करने का काम नहीं हो रहा था साथ ही 20 फुट से अधिक चौड़ी होने के कारण पथ निर्माण विभाग से इसे दुरुस्त कराना है। इसलिए सड़कों को ट्रांसफर किया गया।

इन वार्डों की सड़कें हैं शामिल।
वार्ड 22 कृष्णा अपार्टमेंट से डॉ गोपाल प्रसाद के क्लिनिक
वार्ड 25 पीएनटी कॉलोनी मंदिर से बोरिंग रोड निहोरा पथ से विक्रम सिंह के घर
वार्ड 22ए फेयर फील्ड कॉलोनी से उमंग होटल
वार्ड 70 दाहूचक लक्ष्मी मंदिर से आदर्श कॉलोनी रेलवे लाइन
वार्ड 72 कटरा बाजार से गया महतो का घर .29 व 30 करबिगहिया बस स्टैंड
32 और46 बस स्टैंड से गांधी सेतुजीरो माइल
35 और 55 कंकड़बाग ओल्ड बाइपास
34 कॉलोनी मोड़ से बाइपास मलाही पकड़ी से योगीपुर संप
32 आरएमएस कॉलोनी
30 रामलखन नगरलिंक रोड
44 खेमनीचक मेन रोड
32 पटना सेंट्रल स्कूल से लिंक रोड
46 भूतनाथ मेन रोड
55 कुम्हरार लिंक रोड
34 सांई नेत्रालय से कंकड़बाग पेट्रोल पंप
29 चांदमारी मोड़ से पोस्टलपार्क होते जक्कनपुर थाना
56 बड़ी पहाड़ी सोहन महतो से रामचंदेश्वर महतो का मकान
56 छोटी पहाड़ी शिवा के मकानसे राम बाबू का मकान 3 गंगा नगर से बुद्ध विहार
3 विकास बिहार में सुनील सिंह से गणेश सिंह का घर
11 जनक चौक से लेकर मित्रमंडल कॉलोनी

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments