---Third party advertisement---

बिहार में शिक्षक बनने का रास्ता हुआ साफ, इस महीने जारी होगा काउंसलिंग का शेड्यूल, जानिए




बिहार में माध्यमिक स्कूल के शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि राज्य में 94 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू की गई शिक्षकों की काउंसलिंग को पंचायत चुनाव के कारणों से रोक दिया गया था लेकिन अब चुनाव समाप्ति की ओर है जिसके बाद अब शिक्षकों की काउंसलिंग एक बार फिर से शुरू होने वाली है। जानकारी के अनुसार राज्य में बचे हुए शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल प्रकाशित किया जा सकता है।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने एक निजी चैनल से बात करते हुए जानकारी दी है कि राज्य के 1200 इकाइयों में काउंसलिंग पंचायत चुनाव के कारण उसे रोक दी गई थी जिसे अब जल्द शुरू किया जाएगा। वही 12 दिसम्बर तारीख को चुनाव आचार संहिता खत्म हो रही है। इसके साथ साथ पंचायती राज विभाग ने शिक्षा विभाग को बताया है कि बिहार में सभी कार्रवाई 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। विभाग इंतजार कर रहा है कि इस बारे में पंचायती राज निर्देश दे ताकि काउंसिलिंग की तिथियां निर्धारित कर नियोजन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया सकता हैं।
जानिए कब जारी हो सकती है काउंसलिंग की शेड्यूल


जानकारी के अनुसार शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए अपर सचिव संजय कुमार ने बताया कि काउंसलिंग का शेड्यूल पंचायत चुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद घोषित की जा सकती है जो कि जनवरी के पहले करना मुमकिन नहीं लिहाजा काउंसलिंग शेड्यूल जनवरी के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments