---Third party advertisement---

बिहार में तेजस और राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड में नहीं लगेगा ब्रेक, जानिए इस सुरंग की खासियत




रेलवे बिहार में एक खास सुरंग बना रहा है. यह सुरंग मालदा रेल मंडल के जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बरियाकोल में बन रहा है. रेलवे इस सुरंग को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. इस रेल सुरंग से राजधानी तेजस जैसी गाड़ियां तो गुजरेंगी ही, लोगों को सुरंग के अंदर एक अलग एहसास होगा.

रेलवे की माने तो यह सुरंग बेहद खास होगा और अन्य सुरंगों से बिल्कुल अलग होगा. आम तौर पर रेलवे सुरंग में अंधेरा या कम रोशनी होती है, लेकिन इस सुरंग में बेहतरीन लाइट की व्यवस्था होगी. सुरंग के अंदर पेंटिंग भी करायी जाएगी, जिसमें जिले के कई ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया जाएगा.

हालांकि अभी रेल सुरंग का वाल पुट्टी का कार्य किया जा रहा है. सुरंग के अंदर के तमाम हिस्सों को पुट्टी चढ़ायी जा रही है. जिसके बाद पूरे सुरंग की रंगाई की जाएगी. सुरंग की लंबाई 341 मीटर चौड़ाई 7 मीटर और ऊंचाई 6.10 मीटर है.

ब्लास्ट का काम 17 नवंबर 2020 को पूरा किया गया था और पिछले 1 वर्ष से इस सुरंग को अंतिम रूप दिए जाने का कार्य लगातार जारी बना हुआ है.

रेलवे सूत्रों की माने तो 2022 में इस सुरंग से ट्रेनो का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसी माह मुख्य संरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन दौड़ाकर सुरंग की जांच करेंगे. इस सुरंग से ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments