---Third party advertisement---

पटना स्टेशन पर बनेगा मल्टी मॉडल हब और शानदार सब-वे जानिए क्या होगा खास




अब तक आपने बड़े शहरों में ही शानदार अंडरग्राउंड रास्ता यानी कि सबवे को देखा होगा लेकिन अब जल्द ही राजधानी पटना के स्टेशन एरिया में शानदार सबवे का निर्माण किया जाएगा ताकि रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना कम से कम करना पड़े आपको बता दूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 6 योजनाओं का शिलान्यास किया है। इसी के तहत उन्होंने पटना जंक्शन से सामने ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इस योजना का शिलान्यास किया गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस शानदार सबवे में पैदल चलने वाले लोगों के लिए 440 मीटर लंबा सबवे पटना जंक्शन इलाके में बनेगा जोकि बुद्ध स्मृति पार्क की के पीछे ही स्थित मल्टी लेवल पार्किंग होते हुए यह सबवे जीपीओ गोलंबर के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल हब से जुड़ेगा पटना जंक्शन से मल्टी लेवल पार्किंग तक 330 मीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होने वाला है यह सबवे इसके अलावा 110 मीटर सतह पर होगा यह सबवे होगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments