---Third party advertisement---

पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में किसानों के खेतों में मुफ्त होगी बोरिंग


बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में किसानों के खेतों में सरकार के द्वारा बोरिंग कराई जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार सामुदायिक नलकूप योजना से किसानों के खेतों में मुफ्त बोरिंग कराई जाएगी। साथ ही साथ हर खेत तक सिचाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पांच किसानों का एक समूह बनाया जायेगा। इसमें किसानों के पास एक जगह पर ढाई हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए।

आपको बता दें की सिंगल किसान भी अपने खेत में बोरिंग कराने के लिए मिनी स्प्रिंकलर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसपर विभाग के द्वारा 90 फीसद अनुदान दिया जायेगा। इसके लिए राज्य के किसानों को ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।

वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को पटवन से संबंधित यंत्र लगाने के लिए भी विभाग के द्वारा 90 फीसद अनुदान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए राज्य के किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments