---Third party advertisement---

भारतमाला परियोजना से जुड़ेगा औरंगाबाद का एनएच जानिए किन इलाकों से होकर गुजरेगी यह हाईवे




अभी भारतमाला परियोजना के तहत देश में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसके तहत कई बड़े-बड़े शानदार एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही बिहार में भी भारतमाला परियोजना के तहत कई प्रोजेक्ट पर काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में औरंगाबाद के अंबा एनएच 139 से से देव, मदनपुर होते हुए गया जिले के चिरैला स्थित सीमा तक स्टेट हाईवे 101 का निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। अब यह भारतमाला परियोजना के तहत इस स्टेट हाईवे को शानदार हाईवे के रूप में बनाया जाएगा।Pic By UPEIDA (Demo Pic)

खबरों की मानें तो अंबा से मदनपुर अंचल के गया सीमा तक करीब 35 किलोमीटर सड़क का निर्माण 184 करोड़ 91 लाख की लागत से बनाया जाएगा यह सड़क 7 मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है जहां पर गुरुवार को अंबा देव एवं मदनपुर सीईओ को सरकारी एवं निजी जमीन को चिन्हित करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आपको बता दूं कि इस एनएच के बन जाने के बाद मदनपुर होते हुए गया जिला चिरैला स्थित सीमा तक रोड कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी इसके साथ साथ पूरे देश में प्रसिद्ध देव देव सूर्य मंदिर तक का भी रास्ता और भी बेहतर हो जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments