---Third party advertisement---

जानिए बिहार के कुल एयरपोर्ट की संख्या और किन किन एयरपोर्ट से होता है विमानों का संचालन



बिहार में वर्तमान समय में एयरपोर्ट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा बिहार के आम जंता को हो रहा है। इसके आलावा हवाई सफर से एक तरफ जहां समय की बचत होती तो दूसरी तरफ आवागमन भी सुलभ होता है और लोगों को परेशानियों का सामना भी कम करना पड़ता है। वही जहाँ कभी बिहार में पटना एयरपोर्ट और गया एयरपोर्ट थी वही बिहार में अब एयरपोर्ट की संख्या बढ़ चुकी है।
14 करोड़ की जनसँख्या में सबसे कम एयरपोर्ट

बिहार की जनसँख्या की बात करे तो इसकी जनसँख्या करीब करीब अभी करीब 14 करोड़ है और इस हिसाब से बिहार में सिर्फ 11 एयरपोर्ट है जहाँ से आने वाले समय में विमानों का परिचालन हो सकता है वही अभी बिहार में कुल तीन एयरपोर्ट से ही विमानों का परिचालन शुरू है।

जानिए बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट है

गया एयरपोर्ट: यह बिहार का एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां से घरेलू के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट का भी संचालन किया जाता हैं।, पटना एयरपोर्ट : यह बिहार की राजधानी पटना में स्थित है जहाँ से डोमेस्टिक विमानों का परिचालन होता है।, दरभंगा एयरपोर्ट: दरभंगा एयरपोर्ट बिहार का नया एयरपोर्ट है जिसे उड़ान योजना के तहत डिवेलप किया गया है। यहां से प्रतिदिन विमान का संचालन किया जाता हैं।
बिहार के ऐसे एयरपोर्ट जहां से नहीं होता है विमानों का संचालन

मुंगेर एयरपोर्ट : इस एयरपोर्ट से विमान का संचालन नहीं किया जाता हैं।

रक्सौल एयरपोर्ट: अभी फिलाल इस एयरपोर्ट का उपयोग भारतीय एयर फोर्स करती है।

बिहटा एयरपोर्ट: यह एयरपोर्ट इंडियन एयर फोर्स के अधीन आता हैं हालांकि बिहार सरकार इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना पर काम कर रही हैं।

जोगबाणि एयरपोर्ट: यह एयरपोर्ट बिहार के अररिया जिले में स्थित है। आपको बता दूं कि यह एयरपोर्ट अभी फिलहाल फंक्शनल नहीं है।

पूर्णिया एयरपोर्ट: पूर्णिया एयरपोर्ट को फिलहाल अभी उड़ान योजना के तहत 53 करोड़ की लागत से बनाने की योजना है।

भागलपुर एयरपोर्ट: यह एयरपोर्ट भी फंक्शन नहीं है और यहां से किसी भी प्रकार के विमानों का परिचालन नहीं होता है

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट: मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही में स्थित है यह एयरपोर्ट भी फंक्शनल नहीं है।

सबेया एयरपोर्ट यह बिहार के गोपालगंज में स्थित है यह एयरपोर्ट भी फंक्शनल नहीं है। 

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments