---Third party advertisement---

पटना के स्‍कूलों का बदल दिया गया है समय , देखिये नया टाइम टेबल




कड़ाके की सर्दी के चलते पटना के सभी स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। जिला दंडाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर जिले के सभी विद्यालयों का समय सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक कर दिया है। इस समय से पहले और बाद की सभी कक्षाओं और शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बताया गया है कि यह आदेश जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जारी किया गया है। जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 9 बजे से पहले और शाम 3:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 21 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया है।

उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडक लिये मैदानी इलाकों तक पहुंची उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने बिहार में कंपकंपी ला दी है। मौसम के इस बदलाव से रव‍िवार को राज्‍य के 20 शहरों का न्यूनतम पारा दस डिग्री से भी नीचे आ गया। उत्तर और दक्षिण बिहार, कोसी क्षेत्र के सभी प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में भी भारी कमी की वजह से दिन में भी कनकनी रही। पटना में न्यूनतम पारे में पिछले 24 घंटों में 6.6 डिग्री तक की गिरावट आई और रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन हो गया। राजधानी का न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री पर आ गया। गया राज्य में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम पारा 5.3 डिग्री तक आ गया।

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर का कहर

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-हरियाणा समेत पूरा उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। रविवार को मैदानी इलाकों में राजस्थान के चूरू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां पारा शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments