---Third party advertisement---

बिहार के इन दो एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट, जानिए किन जिलों में हो रही हवाई अड्डे की मांग




बिहार में पटना और गया के बाद मुजफ्फरपुर का एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्‍शनल हो चुका है। इन तीनों ही एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्‍तार के लिए काम लगातार हाे रहा है। पटना और गया एयरपोर्ट काफी पहले से कार्यरत हैं, इसलिए यहां बुनियादी सुविधाएं प्राय: उपलब्‍ध हैं, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर अधिक काम किए जाने की संभावना बरकरार है। इस बीच मुजफ्फरपुर और रक्‍सौल एयरपोर्ट को भी शुरू करने की मांग लगातार ही जोर पकड़ रही है। चंपारण के लोग भी एक एयरपोर्ट चाहते हैं। बिहार में नए एयरपोर्ट शुरू किए जाने की संभावना पर राज्‍य सरकार की ओर से एक महत्‍वपूर्ण अपडेट आ गया है।

दरभंगा एयरपोर्ट के विकास पर 82.41 करोड़ रुपए हुए खर्च

राज्यसभा सदस्य एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के जवाब में उड्डयन राज्यमंत्री बीके सिंह ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल इन्क्लेव के विकास के लिए 120 करोड़ की व्यवस्था की है, जिसमें अब तक 82.41 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यातायात हाल में ही शुरू हुआ है। कम समय में इस एयरपोर्ट ने अच्‍छा मुकाम हासिल कर लिया है। यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों को राज्‍य के दूसरे एयरपोर्ट के मुकाबले अधिक यात्री मिल रहे हैं। यह प्रति उड़ान यात्रियों की संख्‍या पटना एयरपोर्ट से अधिक है।

मुजफ्फरपुर-रक्सौल हवाई अड्डों के लिए कोई एयरलाइंस आगे नहीं आई

सदन में केंद्र सरकार के मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर एवं रक्सौल को उड़ान योजना में शामिल किया गया था परंतु किसी भी एयरलाइंस ने बोली प्रस्तुत नहीं की है। जिन हवाई अड्डा में कोई बोली लगाता है, उन्ही हवाई अड्डों को विकसित किया जाता है। एक अन्य प्रश्न पर पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार में औसत 2018 में प्रति लाभार्थी 3.17 सिलेंडर का उपयोग हुआ था वहीं 2020 में प्रति लाभार्थी 4.83 सिलेंडर का उपयोग लाभार्थियों ने किया। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments