
बिहार सरकार बिहार में लगातार ही पर्यटन के विकास के क्षेत्र में काम कर रही है। बता दें कि कुछ समय पहले राजगीर और मंदार पर्वत पर पर्यटन विभाग के द्वारा रोपवे का निर्माण किया गया था। हालांकि रोपवे को पूरे बिहार के सभी जगहों पर ले जाने का पर्यटन विभाग पूरी तरह से प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। बता दें कि राजगीर के बाद बिहार के कई जिलों की पहाड़ियों पर रोपवे का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए पर्यटन विभाग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है।

जानिए बिहार के किन जगहों पर बनेगा रोपवे, क्या होगी खास सुविधाएं
जानकारी के अनुसार, पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए वैशाली, कैमूर जिले के मुंडेश्वकरी, रोहतासगढ़, गया के साथ साथ कई जगहों पर विकाश का काम किया जा रहा हैं। इसके साथ साथ खबरों की मानें तो इन जगहों पर जल्दी राजगीर की तर्ज पर शानदार रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है बताया जा रहा है कि जल्द इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।
इन ज़िलों में बनाये जा रहे है कई कन्वेंशन सेंटर
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के सचिव संतोष मल्ल ने कहा कि वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय को 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसके साथ साथ गया के प्रेतशिला, मुंडेश्वरी, रोहतास गढ़, वाणावर स्थानों पर रोपवे का काम जारी है। वहीं बोधगया में भव्य अतिथिशाला का भी निर्माण किया जा रहा है। वही वाल्मीकि नगर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही राजगीर और मंदार पर्वत पर रोपवे चालू हो चुका है। इसके अलावा राजगीर में जंगल सफारी का उद्घाटन भी होगा। उन्होनें कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, सिख सर्किट सहित अन्य सर्किट को भी पर्यटन से जोड़ा जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments