---Third party advertisement---

फिर से सस्ता हुआ खाने का तेल, जानिए क्या हो गई है नई कीमत!



विदेशों में गिरावट के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन जैसे तेल- तिलहनों के भाव नरमी का रुख रहा। सामान्य कारोबार के बीच कुछ तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सामान्य कारोबार के बीच कुछ तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मिली जानकारी के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 3.90 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट थी।

आपको बता दे की शिकागो एक्सचेंज में गिरावट के कारण सोयाबीन तेल तिलहनों के भाव दबाव में आ गये जिससे इनकी कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट आने से सीपीओ और पाामोलीन के भाव भी नरमी के साथ बंद हुए। बताते चले की गिरावट के आम रुख के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहन तथा बिनौला तेल के भाव हानि के साथ बंद हुए। खबरों के अनुसार सरसों के थोक भाव के हिसाब से, खुदरा मंडियों या ‘शॉपिंग मॉल’ में सरसों का दाम 175-180 रुपये प्रति लीटर से अधिक नहीं होना चाहिये और यदि इससे अधिक दाम वसूले जा रहे हैं तो कहीं कुछ गड़बड़ है।


बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8,570 – 8,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 5,750 – 5,835 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,600 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,855 – 1,980 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,640 -2,665 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,720 – 2,830 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,500
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,050 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,600 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,500 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 6,100 – 6,200, सोयाबीन लूज 6,100 – 6,150 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments