---Third party advertisement---

पटना वासियों को मिलेगा ट्रैफिक जाम से निजात, जानिए किन इलाकों में क्या बदलाव होगा!




आने वाले कुछ महीनों में आपको पटना के व्यस्ततम इलाकों में जाम से राहत मिलेगी। इसके लिए बिहार सरकार और निगम प्रशासन ने नई तैयारियां शुरू कर दी है। जंक्शन गोलंबर के नीचे पार्किंग की घेराबंदी होने के साथ-साथ पार्किंग एरिया की फेंसिंग होगी। पार्किंग एरिया के लिए स्टील की ग्रिल लगाने से लेकर अन्य काम कराए जाएंगे। जंक्शन गोलंबर के आसपास के अलावा बेली रोड फलाईओवर, जीपीओ गोलंबर से एग्जीबिशन रोड गोलंबर वाया चिरैयाटांड फ्लाईओवर व गांधी मैदान तक पार्किंग क्षेत्र की भी घेराबंदी की जाएगी।

गाड़ी पार्क करने में होगी सहूलियत, अतिक्रमण पर लगेगी रोक।

इससे राजधानी के लाखों लोगों को गाड़ियां पार्क करने में सहूलियत होगी। वहीं, पार्किंग में दुकानें व अस्थायी अतिक्रमण से भी निजात मिल सकेगी। साथ ही पार्किंग के आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। सरकार की योजना के अनुरूप बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पार्किंग को बेहतर बनाने पर करीब 16 करोड़ खर्च करेगा। पुल निगम ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है।

6 महीने में काम हो जाएगा पूरा।

बता दें कि निविदा फाइनल होने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से राजधानी के बेली रोड फ्लाईओवर में जगदेव पथ से शेखपुरा मोड़ तक नीचे की पार्किंग में फेंसिंग व घेराबंदी के अलावा फर्श के कंक्रीट का काम कराया जाएगा। इसमें पार्किंग क्षेत्र को स्टील की ग्रिल से बैरियर लगाकर सुरक्षित किया जाएगा। इससे पार्किंग में अब अतिक्रमण नहीं हो सकेगा।

वर्तमान में पार्किंग सुरक्षित नहीं होने से जगह जगह अतिक्रमण की शिकार है। इस पर पुल निगम साढ़े सात करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसका काम अगले वर्ष तक पूरा होगा। वहीं, स्टेशन रोड एवं एग्जीबिशन रोड में जीपीओ गोलंबर से गांधी मैदान तक पार्किंग को सुरक्षित करने पर निगम छह करोड़ से अधिक खर्च करेगा। काम अक्टूबर 22 तक पूरा होगा। जबकि आर ब्लॉक फ्लाईओवर में आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर, आर ब्लॉक से विधान सभा और आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर के नीचे के पार्किंग में ढाई करोड़ खर्च होंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments