---Third party advertisement---

CM नीतीश का बड़ा फैसला, नहीं बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, 100 फीसदी प्रजेंटेशन के साथ खुलेंगी



नहीं बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, संजय कुमार ने कर दिया क्लीयर-100 फीसदी प्रजेंटेशन के साथ खुलेंगी : बिहार में स्कूलों को बंद करने की आशंका को सरकार ने नाकार दिया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने साफ कहा कि बिहार में अभी स्कूल बंद नहीं होंगे. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने स्कूलों को नहीं बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का असर स्कूलों पर नहीं पड़ने वाला है. सौ फीसदी उपस्थिति के साथ सारे स्कूल खुलेंगे.

अपर सचिव ने कहा कि स्कूलों को बंद करने का विचार विभाग के पास नहीं है. बाजार में जो भी बातें तैर रही है वो सारे के सारे अफवाह मात्र है, जिसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है. विभाग कोविड ऑकड़ों को लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. ऐसी कोई जरूरत होगी तो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप डिसिजन लेगा. जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं. उस बैठक में ऐसे निर्णय लिए जाते हैं.

उन्होंने इसबात पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई करायी जा रही है. स्कूलों में कॉमन स्टैंडर्ड प्रीकॉशन को बरकरार रखने की आवश्यकता है. जो दूरी बना कर रखना है उसे बना कर रखें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें और मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें. बच्चें और शिक्षक भी लगातार इस बात का ध्यान रखें कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हो रहा है की नहीं ?

बता दें कि बिहार में ओमिक्रोन या थर्ड लहर को लेकर सरकार अलर्ट मोड में हैं. रेलवे,एयरपोर्ट, बस अड्डा समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर सतर्क रहने और जांच करने का निर्देश दिया गया है. अभिभावकों के बीच कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर चिंता भी बढ़ रही है. लेकिन शिक्षा विभाग ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है. सभी स्कूल खुले 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुले रहेंगे. 

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments