---Third party advertisement---

बिहार में ऑनलाइन मिलेगा जमीन का डुप्लीकेट दस्तावेज, एक पेज की कीमत मात्र 10 रुपए




PATNA-सुविधा : सूबे में ऑनलाइन मिलेंगे जमीन संबंधी दस्तावेजों के नकल, 16 दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन : भू अभिलेख व परिमाप निदेशक जय सिंह ने कहा कि अंचल अभिलेख भवनों के जरिए निकट भविष्य में 16 प्रकार के राजस्व दस्तावेज आमलोगों को उपलब्ध कराये जाने हैं। सभी अभिलेख डीएमएस यानी डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत संधारित किए जा रहे हैं।


राज्य में जल्द जमीन संबंधी सभी दस्तावेजों के नकल ऑनलाइन मिलने लगेंगे। फिलहाल यह सुविधा दाखिल-खारिज से संबंधित ऑनलाइन उपलब्ध सभी प्रकार के अभिलेखों कि लिए लागू होगी। आगे दूसरे दस्तावजों के लिए यह व्यवस्था होगी। ऑनलाइन निकाले गये दसतावेजों पर अधिकारी का डिजिटल हस्तारक्षर होगा। डिजिटली हस्ताक्षरित नकल की मान्यता हेतु एक प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तैयार कर लिया है। जल्द कैबिनेट की मंजूरी के बाद उम्मीद है कि अगले महीने से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

नई व्यवस्था होने से दस्तावेजों के नकल के लिए ना तो किसी को स्टाम्प लेना होगा और ना ही किसी दलाल का चक्कर काटना पड़ेगा। ऑनलाइन गेटवे से तय राशि का भुगतान करने के साथ ही दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन मिलने के तीन दिन में दस्तावेज आवेदक को उपलब्ध करा दिया जाएगा। नई व्यवस्था में राशि का भुगतान गेटवे के जरिए किया जाएगा। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड समेत नेट बैंकिंग और भुगतान के दूसरे माध्यमों के जरिए किया जा सकता है। भुगतान दस्तावेज के आकार के आधार पर किया जाना है। प्रति पृष्ठ 10 रुपये से लेकर 150 रुपये दर निर्धारित की गई है।


मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तय किया है फिलहाल 5 प्रकार के दस्तावेजों का नकल उपलब्ध कराये जाएंगे। इनमें वो सभी दस्तावेज शामिल हैं जो जमीन के दाखिल-खारिज से संबंधित हैं और आमलोगों को ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनमें नामांतरण अभिलेख, शुद्धि पत्र, राजस्व मौजों का नक्श आदि शामिल हैं। जिन-जिन अंचलों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरा होता जाएगा, वहां से खतियान भी प्राप्त होने लगेगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments