---Third party advertisement---

बिहार के 26 जिलों में लुढ़का पारा, शीतलहर से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, जानें कब साफ होगा मौसम


नया साल की आगमन हो चुकी है | मौसम अब पूरी तरह बदल चूका है | बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थितियां बनी हुई हैं। वहीं, राजधानी पटना में अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं हुआ है और यह 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान पारा में 2.60 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 10.04 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहने की वजह से दिन में कनकनी बनी हुई है।


पूरी तरह अस्त वयस्त है लोगों का जीवन : आपको बता दे की पारा लुढकने के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार की सुबह से ही लोगों का ठंड का अहसास हो रहा है। जिले में शीतलहर का प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण घरों से निकलना दुश्वार है। खासकर, गरीब व मजदूर तबके के लोगों को कामकाज में काफी परेशानी हो रही है। इधर-उधर अलाव जलाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर घरों में हीटर ब्लोअर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।
पांच से निचे गिरा है पारा बिहार के अलग-अलग जगहों का तापमान :

बिहार के नालंदा में 4.6 डिग्री
बिहार के अररिया में 1.4 डिग्री
बिहार के पूर्णिया में 2.7 डिग्री
बिहार के कटिहार में 1.6 डिग्री
बिहार के सबौर में 0.8 डिग्री
बिहार के बांका में 1.6 डिग्री
बिहार के खगड़िया में 0.7 डिग्री
बिहार के सहरसा में 1.2 डिग्री
बिहार के जमुई 2.3 डिग्री
बिहार के बेगूसराय में 4.1 डिग्री
बिहार के शेखपुरा 2.7 डिग्री
बिहार के नवादा 3 डिग्री
बिहार के गया 3.2 डिग्री
बिहार के औरंगाबाद में 3.2 डिग्री
बिहार के बक्सर में 1.7 डिग्री
बिहार के सीवान में 1 डिग्री
बिहार के गोपालगंज में 0.9 डिग्री
बिहार के पूर्वी चंपारण में 0.8 डिग्री
बिहार के वाल्मीकिनगर में 0.7 डिग्री
बिहार के मुजफ्फरपुर में 1.3 डिग्री
बिहार के सीतामढ़ी में 1.9 डिग्री
बिहार के दरभंगा में 1.9 डिग्री
बिहार के सुपौल में 0.8 डिग्री
बिहार के पूसा में 4.2 डिग्री इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments